शतरंज के नेशनल मुकाबले में डीपीएस की लिटिल वुमन चेस मास्टर परी ने जीता उपविजेता का खिताब
1 min read
1301 इंटरनेशनल रेटिंग के साथ सात चक्रों की इस प्रतिस्पर्धा में DPS NTPC की परी तिवारी ने पूरे देश में उपविजेता का खिताब अपने नाम किया।
कोरबा(thevalleygraph.com)। नोएडा में बीते दिनों इंटर डीपीएस राष्ट्रीय बालिका शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में डीपीएस स्कूल एनटीपीसी की कक्षा आठवीं की होनहार छात्रा परी तिवारी ने ओपन केटेगरी में उपविजेता का खिताब अपने नाम किया। परी ने सर्वाधिक सात चक्रों में 6.5 अंक के साथ व्यक्तिगत रुप से द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 1301 इंटरनेशनल रेटिंग के साथ सात चक्रों की इस प्रतिस्पर्धा में परी तिवारी ने पूरे देश में उपविजेता का खिताब अपने नाम किया। परी तिवारी दीपक तिवारी व श्रीमती वर्षा तिवारी की सुपुत्री हैं। डीपीएस स्कूल परिवार, माता-पिता के सतत प्रोत्साहन और जिला शतरंज संघ की प्रयासों का परिणाम है, जो कोरबा की इस लिटिल वुमन चेस प्लेयर जिले का नाम रोशन कर रही हैं। परी तिवारी इससे पूर्व भी राष्टÑीय स्तर की अनेक प्रतियोगिताओं में कोरबा जिले के साथ छत्तीसगढ़ का नाम रोशन कर चुकी है। उसकी इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर तरते हुए जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष दिनेश लांबा, सचिव आरएल विश्वकर्मा, उपाध्याय एलएन श्रीवास, कोषाध्यक्ष प्रभाकर सिंह, सह सचिव देवेन्द्र राठौर और रितेश यादव समेत खेलप्रेमियों ने उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।