छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना के जबर भोजली उत्सव ने मचाई धूम, सड़क पर झूमता नजर आया हर छत्तीसगढ़िया…देखिए वीडियो
1 min read
देखिए वीडियो…छत्तीसगढ़ के अस्तित्व में आने के बाद शहर में पहली बार दिखा ऐसा भोजली उत्सव, धूम-धाम से निकली छत्तीसगढ़ के पारंपरिक त्योहार भोजली उत्सव पर जबर रैली।
कोरबा(thevalleygraph.com)। शुक्रवार एक सितंबर को शहर की सड़कों में छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना के जबर भोजली उत्सव की धूम रही। लोगों का कहना है कि यह पहली बार है जो छत्तीसगढ़ गठन के बाद से लेकर अब तक इतने जबरदस्त उत्साह के साथ भोजली उत्सव मनाया गया। छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना ने छत्तीसगढ़ के पारंपरिक त्योहार पर जबर भोजली रैली का आयोजन किया, जिसमें शामिल होने वाला और उसे देखने वाला हर कोई झूमता नजर आया। उत्सव की धूम से कोरबा शहर में एक अलग ही रौनक देखने को मिली।
छत्तीसगढ़ का पारंपरिक त्योहार भोजली पर छत्तीसगढ़ियां क्रांति सेना की रैली घंटाघर में मनीष मनचला के कार्यक्रम से शुरु हुई। इस भव्य रैली में छत्तीसगढ़ के विभिन्न पारंपरिक नृत्य की शानदार झलक देखने को मिली। मुख्य रूप से बस्तरिहा नृत्य ने लोगों का मन मोह लिया। लोगों का कहना है की छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद यह भोजली कार्यक्रम जिला में पहली बार भव्य रूप से आयोजन हुआ है। भोजली की अगुवाई छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना कोरबा के द्वारा किया गया, जिसमें जिले के दूर-दूर के गांवों से हजारों की संख्या में ग्रामीण शामिल होने पहंुचे थे। इसी के साथ पाली में भी जोरदार भोजली रैली आयोजित किया गया। पाली में रैली की अगुवाई छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना पाली खड़ इकाई के द्वारा किया गया। उस कार्यक्रम में भी लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए।