सड़क पर नियमों का पालन कर आप स्वयं सुरक्षित रहें, दूसरों के जीवनरक्षा की भी अहम जिम्मेदारी निभाएं


सोमवार को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ किया गया। विधिवत आयोजित उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि रहे कलेक्टर अजीत वसंत (IAS) व पुलिस कप्तान जितेंद्र शुक्ला (IPS) ने जिलेवासियों से सड़क एवं यातायात नियमों का पालन करने की गुजारिश की। अफसरों ने कहा कि अगर हम बाइक या कार ड्राइव करते समय सड़क के अनुशासन का ध्यान रखें, तो न केवल खुद की सुरक्षा सुनिश्चित करते हैं, दूसरों के जीवन की हिफाजत में भी अपना महत्त्वपूर्ण योगदान दे रहे होते हैं। सड़क पर सफर करते हुए हमेशा स्मरण रखें, कि घर में आपके अपने आपकी प्रतीक्षा कर रहे हैं।

कोरबा(theValleygraph.com)। आम लोगों की सुरक्षा पर जोर और दुर्घटनाओं पर अंकुश के उद्देश्य से इस दौरान यातायात जागरूकता को लेकर माह भर विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। पुलिस मुख्यालय नवा रायपुर के निर्देशानुसार एवं पुलिस अधीक्षक जितेन शुक्ला के मार्गदर्शन पर 15 जनवरी को जिला कोरबा में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2024 का शुभारंभ किया गया।

गीतांजलि भवन पुराना बस स्टैंड कोरबा में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कोरबा कलेक्टर अजीत वसंत, पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला, नगर निगम आयुक्त प्रतिष्ठा ममगाई (IAS) एवं नगर पुलिस अधीक्षक दर्री रॉबिंसन गुड़िया (IPS) रहे। अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर औपचारिक रूप से सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ किया। इस अवसर पर लिस अधीक्षक एवं कलेक्टर द्वारा बढ़ती सड़क दुर्घटना पर चिंता व्यक्त कर प्रत्येक नागरिक को यातायात नियमों का पालन करने प्रेरित किया गया। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह में प्रतिदिन थानों व यातायात पुलिस द्वारा विधिक जागरूकता कार्यक्रम कर जिलेवासियों को यातायात के प्रति जागरूक किया जाएगा।

रवाना किया गया ट्रैफिक जागरूकता रथ

सड़क सुरक्षा माह के शुभारंभ कार्यक्रम दौरान कार्यक्रम स्थल से यातायात जागरूकता रथ के माध्यम से जिले में यातायात नियमों के पालन करने के प्रचार-प्रसार के लिए रवाना किया गया है। सड़क सुरक्षा माह शुभारंभ कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप नगर पुलिस अधीक्षक दर्री रॉबिंसन गुड़िया, नेशनल कैडेट कोर (NCC) के कैडेट्स एवं गणमान्य नागरिक व पुलिस अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *