होली का पर्व हमें अधर्म, असत्य एवं अन्याय जैसी नकारात्मक प्रवृत्तियों से लड़ने की प्रेरणा देता है : मंत्री लखन


उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन ने दी होली की शुभकामनाएं

कोरबा(theValleygraph.com)। छत्तीसगढ़ शासन के वाणिज्य, उद्योग और श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने जिला समेत प्रदेशवासियों को होली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा कि होली भारत की सनातन परम्परा का प्रमुख पर्व है, सामाजिक समता, सौहार्द एवं उल्लास का प्रतीक है। आपसी भाई चारा और सद्भाव का त्योहार होली सम्पूर्ण समाज एवं प्रदेशवासियों के लिए मंगलमय हो। पर्व एवं त्योहारों की लम्बी श्रृंखला, भारत की प्राचीन गौरवशाली परम्परा का उदाहरण है. सनातन परम्परा में पर्व एवं त्योहार हर्षोल्लास एवं राष्ट्रीयता को दृढ़ता प्रदान करने का प्रेरणास्पद क्षण भी है। समाज और राष्ट्र में परिवर्तन की महत्वपूर्ण घटनाओं को हमारी परम्परा ने पर्व एवं त्योहारों के रूप में धार्मिक मान्यता देकर अगली पीढ़ी को प्रेरणा एवं प्रकाश का आधार प्रदान किया है। होली का पर्व हमें अधर्म, असत्य एवं अन्याय जैसी नकारात्मक प्रवृत्तियों से लड़ने की प्रेरणा देता है। श्री देवांगन ने जिलेवासियों से अपील की है कि होली के पर्व को सौहार्दपूर्ण एवं गरिमामय ढंग से मनाएं। प्रेम, सद्भाव, उत्साह एवं उमंग का यह पर्व सभी के जीवन को सुख, शांति और समृद्धि के रंगों से परिपूर्ण करे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *