Home कोरबा पुलिस ने Korba की इस महिला डॉक्टर पर दर्ज किया गैर इरादतन...

पुलिस ने Korba की इस महिला डॉक्टर पर दर्ज किया गैर इरादतन हत्या का मामला

235
0
Oplus_131072

मृतक के छोटे भाई मोहित राम ने थाना में सूचना दी थी कि मोहित राम और उसके बड़े भाई रामलाल का जेंजरा भाठापारा में सम्मिलित खाता के जमीन पर मकान व बाड़ी है। इसके पड़ोस में जिवांश अस्पताल जेंजरा की संचालिका डॉ. सिलेश्वरी कंवर का नया मकान निर्माण कार्य चल रहा है। सिलेश्वरी कंवर द्वारा मकान निर्माण कार्य के लिए बिजली तार इनके बाड़ी के पास से होकर गया था जो बाड़ी का रूंधना रूंधते समय बिजली करंट लगने के कारण भाई रामलाल की मृत्यु हो गई।
पुलिस ने मर्ग कायम कर धारा 194 BNSS के तहत मर्ग कायम कर जांच में लिया। जांच में पाया कि जीवांश अस्पताल के संचालक द्वारा अपने मकान निर्माण हेतु अवैध विद्युत कनेक्शन मृतक रामलाल के बाड़ी से गुजर कर निर्माण कराने से 21 जुलाई 2024 के 12:30 बजे अवैध विद्युत कनेक्शन बिजली करेंट के संपर्क में आने से मृत्यु होना पाये जाने से धारा 106(1) बीएनएस तथा धारा 135 विद्युत अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here