Home कोरबा नुक्कड़ नाटक की खूबसूरत प्रस्तुति से ज्योतिभूषण प्रताप सिंह विधि College के...

नुक्कड़ नाटक की खूबसूरत प्रस्तुति से ज्योतिभूषण प्रताप सिंह विधि College के Students ने समझाया मतदान महत्व….देखिए वीडियो

183
0

देखिए वीडियो…स्वीप प्लान के तहत ज्योतिभूषण प्रताप सिंह विधि महाविद्यालय प्रांगण में आयोजन

कोरबा(thevalleygraph.com)। भारत के संविधान ने प्रत्येक नागरिक को मतदान का अधिकार दिया है, जिसके जरिए हम अपने लिए एक ऐसी सरकार का चुनाव कर सकते हैं, जो देश और समाज को बेहतर कल की ओर ले जा सकता है। एक सशक्त व मजबूत लोकतंत्र के निर्माण से ही आज के विकासशील भारत को कल के विकसित भारत में तब्दील करने की परिकल्पना साकार बन सकती है। यही उद्देश्य रखते हुए अधिक से अधिक मतदान को प्रोत्साहित करने ज्योति भूषण प्रताप सिंह विधि महाविद्यालय में एक विशेष पहल की गई। स्वीप प्लान के तहत यहां बीते एक पखवाड़े से विभिन्न प्रतियोगिताओं और सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को जागरुक करने का प्रयास किया जा रहा। इसी कड़ी में महाविद्यालय प्रांगण में शनिवार को नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ श्रीमती किरण चौहान के दिशा-निर्देश पर हुए इस कार्यक्रम में विधि के समस्त छात्र-छात्राओं, शिक्षक व अन्य सभी ने मौजूदगी दर्ज कराते हुए अपना योगदान सुनिश्चित किया। यह कार्यक्रम स्वीप के अंतर्गत आयोजित किया गया। प्राचार्य डॉ किरण चौहान के सानिध्य में व स्वीप नोडल प्रभारी सालिक राम के मार्गदर्शन में विधि के विद्यार्थियों ने एक सप्ताह अभ्यास कर नुक्कड़ नाटक के सफल प्रस्तुतिकरण के लिए तैयारी की। दो सितंबर को दोपहर 12.30 बजे इसका मंचन ज्योति भूषण प्रताप सिंह विधि महाविद्यालय के प्रांगण में किया गया। हर मतदाता अवश्य मतदान करे, यह संदेश देते हुए दी गई इस प्रस्तुति की सभी विद्यार्थियों व शिक्षकों समेत आम जनों से सराहना की। अगले सप्ताह 9 सितंबर को स्वीप कार्यक्रम के तहत् निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here