PHC लेमरू ने फिर बनाया कीर्तिमान, “कायाकल्प” में प्रथम स्थान, कलेक्टर अजीत वसंत ने प्रदान किया सम्मान


कलेक्टर अजीत वसंत (IAS) ने पीएचसी लेमरू ने कायाकल्प योजना में प्रथम स्थान हासिल करने पर पुरस्कृत किया है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेमरु ने वर्ष 2017-18 में भी राज्य एवं जिला स्तर पर यह पुरस्कार जीत कर समूचे जिले को गौरवन्वित किया था। सफलता की पुनारावृति कर जिला का सिरमौर बना है। पीएचसी को यह उपलब्धि केवल भौगोलिक परिस्थितियों के कारण नहीं, बल्कि यह पीएचसी में ओपीडी, आईपीडी एवं संस्थागत प्रसव कराने में भी अग्रणी भूमिका निभाने के लिए है। सत्र 2024-25 के लिए पीएचसी लेमरू का कुल ओपीडी 13267, आईपीडी 597और संस्थागत प्रसव 212 रहा है। ये आंकड़े जिले में संचालित किसी भी पीएचसी से कहीं ज्यादा हैं।


कोरबा(theValleygraph.com)। जिले के दूरस्थ आदिवासी बाहुल्य वनांचल क्षेत्र में उत्कृष्ट स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए एक बार फिर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को पुरस्कृत किया गया है। घाट और पहाड़ियों के बीच जीवन की मूलभूत सुविधाओं की कमी से गुजरने के बाद भी क्षेत्र में संचालित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शासन प्रशासन एवं जन आकांक्षाओं के अनुरूप कार्य करने के लिए चुना गया। शासन की स्वास्थ्य गत सभी समस्याओं का समाधान करते हुए लेमरु पीएचसी ने इस वर्ष कायाकल्प स्वच्छ भारत योजना में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। जिले के सभी 39 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को पछाड़कर लेमरू ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। उल्लेखनीय होगा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेमरु ने वर्ष 2017-18 में भी राज्य एवं जिला स्तर पर यह पुरस्कार जीत कर समूचे जिले को गौरवन्वित किया था। सफलता की पुनारावृति कर जिला का सिरमौर बना है। पीएचसी को यह उपलब्धि केवल भौगोलिक परिस्थितियों के कारण नहीं, बल्कि यह पीएचसी में ओपीडी, आईपीडी एवं संस्थागत प्रसव कराने में भी अग्रणी भूमिका निभाने के लिए है। सत्र 2024-25 के लिए पीएचसी का कुल ओपीडी 13267, आईपीडी 597और संस्थागत प्रसव 212 रहा है। ये आंकड़े जिले में संचालित किसी भी पीएचसी से कहीं ज्यादा हैं। इन विशिष्ट उपलब्धियों को हासिल करने में संस्था प्रभारी डॉ बीडी नायक का नेतृत्व, डॉ. विवेक कुमार पटेल, एलआर गौतम का समर्पण व कर्मठता, मनीष कर्ष श्रीमती आरबी गौतम की कड़ी मेहनत, मंजू पैकरा, रूपा पटेल चंचला स्टॉफ नर्स की चौबीस घंटे की लगन, केजी गोस्वामी का रिपोर्टिंग सामर्थ्य, किशोर कैवर्त, भूषण कंवर, भारती यादव, सुमन सिदार, सुमन यादव, कांति एक्का जैसे जुझारू कार्यकर्ताओं का योगदान अमूल्य है। इन उपलधियों को प्राप्त करने में यहां के मुख्य सचेतक और मार्गदर्शक डॉ दीपक राज ने अहम भूमिका निभाई, जिन्होंने काफी पहले ही लेमरु पीएचसी को संवारने का बीड़ा उठाया था, जो अब पूरी तरह फलिभुत हो रहा है। क्षेत्र की सभी मितानिनों का योगदान भी प्रत्यक्ष रूप से सदैव मिलते रहा है। क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों व क्षेत्र के स्वयंसेवक बंधुओं का योगदान भी इस उपलब्धि में सराहनीय रहा है। यह पुरस्कार कलेक्टर अजित बसंत ने सीएमएचओ डॉ एसएन केसरी डीपीएम पद्माकर शिंदे, सभी बीएमओ व जिलाधिकारियों की उपस्थिति में कलेक्टर सभा कक्ष में प्रदान किया गया।


कायाकल्प योजना स्वच्छ भारत अभियान को ऐसे समझें

कायाकल्प योजना स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत एक अभिनव पहल है, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश के समस्त शासकीय अस्पतालों की दशा और सकारात्मक सोच जागृत करने के उद्देश्य से 2014 में प्रारम्भ किया गया। योजना में किसी भी सरकारी अस्पताल की स्वच्छता, अपशिष्ट प्रबंधन (बायोमेडिकल वेस्ट ), संक्रमण नियंत्रण (infection control), रिकॉर्ड अपडेट और संधारण, Patient Doctor रिलेशनशिप, उनका व्यवहार, सुविधाओं की गुणवत्ता, सेवाओं के लिए मरीजों की संतुष्टि जैसे बिंदुओं को सूचीबद्ध किया जाता है। इनके आधार पर scoring एवं एक्सटर्नल assessment Dist team एवं state team के द्वारा किया जाता है… फिर हाईएस्ट परसेंटेज के आधार पर डिस्ट्रिक्ट लेवल एवं स्टेट लेवल पर 1st एवं second prizes दिया जाता है। शेष सभी जिन्होंने 70% से ज्यादा मार्क अचीव किए हैं, उन्हें सांत्वना पुरस्कार प्रशस्ति पत्र आदि से सम्मानित किया जाता है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *