SECL कोरबा एरिया के मानिकपुर खुली खदान में सीनियर ओवरमैन के पद पर कार्यरत ऊर्जावान कोल कर्मी सुब्रत कुमार दाश को भारत सरकार कोयला मंत्रालय की ओर से पुरस्कृत किया गया है। उन्हें कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी ने अपने हाथों से सम्मानित किया। SECL से गैर अधिकारी वर्ग में चयनित होकर श्री दाश यह अवॉर्ड हासिल करने वाले इकलौते कर्मी हैं। उनकी इस सफलता से क्षेत्र में हर्ष एवं गर्व की लहर है।
कोरबा(theValleygraph.com)। उल्लेखनीय होगा कि कोयला मंत्रालय द्वारा टॉप 20 आईगॉट परफॉर्मर्स को पुरस्कृत किया गया। इनमें सुब्रत कुमार दाश इकलौते कर्मी हैं जो गैर अधिकारी वर्ग से पुरस्कृत हुए। उन्हें 7 जनवरी को राष्ट्रीय राजधानी नईदिल्ली स्थित सुषमा स्वराज भवन में आयोजित कोयला मंत्रालय के चिंतन शिविर में पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के दौरान iGOT बेस्ट 20 परफॉर्मर्स को भारत के कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी ने अपने हाथों से सम्मानित किया। इसके पूर्व उन्होंने शास्त्री भवन में इन सभी परफॉर्मर्स से संवाद भी किया था।
इन 20 परफॉर्मर्स में कोल इंडिया की कंपनी एसईसीएल से एकमात्र सुब्रत कुमार दाश को मिला अवॉर्ड
इन 20 परफॉर्मर्स में कोल इंडिया की कंपनी एसईसीएल से एकमात्र सुब्रत कुमार दाश को यह अवॉर्ड अर्जित किया है। श्री दाश कोरबा एरिया के मानिकपुर खुली खदान में सीनियर ओवरमैन के पद पर कार्यरत हैं। उन्हें कोयला मंत्री भारत सरकार ने पुरस्कृत किया। उन्होंने पिछले साल ही ई-लर्निंग के 207 पाठ्यक्रम सफलता पूर्वक 271 घंटे में पूरा किया है।
SECL कोरबा क्षेत्र के GM दीपक पंड्या ने हर्ष व्यक्त कर किया सम्मानित
विदित हो कि एसईसीएल में लर्निंग कल्चर को विकसित वी पोषित करने के उद्देश्य से मिशन नचिकेता शुरू किया गया है। इससे कर्मियों में पढ़ने और सीखने की प्रवृति का उन्नयन हो रहा है। ऐसे में सुब्रत कुमार दाश अन्य कर्मचारियों के लिए प्रेरणा बनकर उभरे हैं। इस उपलब्धि से गौरवान्वित करने पर SECL कोरबा एरिया के महाप्रबंधक दीपक पंड्या ने भी ख़ुशी व्यक्त करते हुए ओवरमैन सुब्रत कुमार दाश को सम्मानित किया।