स्मृति उद्यान पर सजी दुकानों में विराजे सिद्धि विनायक, मंगलमूर्ति को घर ले जाने भक्तों को चतुर्थी की मंगल घड़ी का इंतजार


देखिए वीडियो…दुकान नंबर – 01 के संचालन दविंदर सिंह गांधी ने बताया कि इस बार उनके पास बप्पा की सुंदर प्रतिमाओं का खास कलेक्शन मौजूद है।

कोरबा(thevalleygraph.com)। गणपति बप्पा के स्वागत की तैयारियां घरों में जोरों से चल रही हैं। दूसरी ओर विभिन्न कॉलोनियों, बस्तियों और मोहल्लों में भी पूजा पंडाल सजने संवरने लगे हैं। सार्वजनिक गणेश उत्सव की तैयारियों के बीच सिद्धि विनायक की मोहक प्रतिमाएं आकार लेने के बाद जगह जगह सज गई दुकानों में विराजमान हो चुकी हैं, जहां से घर और पूजा स्थलों की ओर ले जाने अब उनके भक्तो को केवल श्री गणेश चतुर्थी की शुभ तिथि का इंतजार हैं। इसी कड़ी में गणपति बप्पा की मोहक मंगल मूर्ति को ले जाने और उनके स्थल को सजाने संवारने की वस्तुओं के लिए घंटाघर-निहारिका मार्ग पर भी स्टॉल लग चुके हैं। स्मृति उद्यान निहारिका के पास खास गणेश उत्सव के लिए यहां स्थापित दुकान नंबर – 01 के संचालन दविंदर सिंह गांधी ने बताया कि इस बार उनके पास बप्पा की सुंदर प्रतिमाओं जा उनके पास खास कलेक्शन मौजूद है। यह आपकी अपनी दुकान है जहां गणेश जी और ऋद्धि सिद्धि की प्रतिमाओं के साथ डेकोरेशन आइटम्स के लिए सामग्री भी उपलब्ध है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *