निगम कॉलोनी में डांडिया प्रेमियों का उमड़ा सैलाब, भव्य आयोजन में चरम पर पहुंचा गरबा का आनंद


Video:- गरबा डांडिया उत्सव समिति ने हर सुविधाओं से किया उत्सव स्थल को लैस, प्रतिदिन पहुंच रहे 400 से अधिक युवा-महिलाएं व बच्चे


कोरबा(thevalleygraph.com)। नवरात्रि पर नौ दिनों के महापर्व के बीच माता गौरी की अनवरत परिक्रमा कर डांडिया-गरबा की नृत्यमय आराधना का दौर भी जारी है। शहर के हृदयस्थल कहे जाने वाले निहारिका स्थित नगर निगम कॉलोनी के डांडिया मैदान में भी डांडिया-गरबा की धूम मची हुई है,ख् जहां उत्सव चरम पर है। बड़ी संख्या में युवा, महिलाएं और बच्चे यहां पहुंच रहे हैं।

श्री शिव मंदिर के पास मनोरंजन गृह निगम कॉलोनी स्थित गरबा डांडिया उत्सव समिति नगर पालिक निगम आवासीय परिसर की ओर से इस बार तृतीय वर्ष गरबा उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। 15 अक्टूबर को नवरात्र प्रारंभ से नवमी पर 23 अक्टूबर तक यह भव्य आयोजन किया जा रहा है। समिति के सदस्यों की दिन-रात की मेहनत, क्षेत्रवासियों व गरबा प्रेमियों की अपेक्षाओं पर खरा उतरते हुए यह भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन को सफलता के इस मुकाम पर ले जाने समिति के अनुभवी संरक्षकों के अमूल्य दिशा-निर्देशों की अहम भूमिका रहरी है। यह दायित्व निभा रहे संरक्षक की भूमिका में अशोक शर्मा (पूर्व आयुक्त नगर निगम कोरबा), खंजांची कुम्हार (अपर आयुक्त), आरपी तिवारी (पूर्व उपायुक्त) एमके वर्मा (अधीक्षण अभियंता), अरुण शर्मा (कार्यपालन अभियंता), आरके चौबे (पूर्व कार्यकारी अभियंता), मनोरंजन सरकार (कार्यकारी अभियंता), आरके माहेश्वरी (कार्यकारी अभियंता), विनोद शांडिल्य (कार्यकारी अभियंता), तपन योगी तिवारी (कार्यपालन अभियंता), भूषण उरांव (कार्यपालन अभियंता), अखिलेश शुक्ला (कार्यपालन अभियंता), अली बक्श (कार्यपालन अभियंता), पवन वर्मा (कॉपोर्रेट सचिव), संजय तिवारी (स्वास्थ्य अधिकारी नगर निगम, बीपी त्रिवेदी (उपायुक्त नगर निगम कोरबा), योगेश राठौर (सहायक अभियंता), राकेश मसीह (सहायक अभियंता), विपिन मिश्रा (सहायक अभियंता), अनिरुद्ध शुक्ला (सहायक अभियंता), लीलाधर पटेल (सहायक अभियंता), अरुण कुमार बघेल (उप अभियंता), बिमल सिंह गोयल (उप अभियंता), आकाश अग्रवाल (उप अभियंता), प्रमोद जगत (उप अभियंता), विनोद कुमार गोदा (उप अभियंता), अभय कुमार मिंज (उप अभियंता), संतोष राय (पूर्व पार्षद वार्ड-22), पार्षद वार्ड – 22अनुज जायसवाल का योगदान अहम है। समिति के पदाधिकारियों में मार्गदर्शक आरिफ अली, मनोज श्रीवास, कलम कांत तिवारी, अध्यक्ष शीतल दास महंत, कार्यकारी अध्यक्ष रवि महंत, रोहित कश्यप, सचिव रजत राठौर, शिवम सिंह, उपाध्यक्ष प्रणय तायडेÞ, साहिल यादव, रितेश सिंह, व्यवस्था प्रमुख विकास शुक्ला, कमलकांत शर्मा, हरीश चौहान, अखिलेश शर्मा, कोषाध्यक्ष दुर्गेश राठौर, मंच संचालक करमजीत भारद्वाज, मीडिया प्रभारी विकास पाण्डे, शिवम नडे, जतिन साहू, सांस्कृतिक प्रमुख अविनाश महंत, नितिश राठौर, राजकुमार साहू, तुंगिश खांडेकर, पूजा प्रभारी परमानंद राठौर, प्रफुल्ल साहू, प्रांजल दुबे,भोग-भंडारा प्रभारी प्रदीप सिकदर, मैनेजर, राजकुमार खैरवार, पप्पू साहू, विनय दुबे संभाल रहे हैं। अनुशासन प्रमुख के रूप में अनिल राठौर, गौरव सिंह, रोमेश क्षत्रिय, अमित देवांगन, अनिश बख्श, भानु साहू, आदर्श दहायत, आदित्य दहायत, रहिश चौहान, कार्तिक, मून्नू वर्मा, भूपेश राठौर, सोमेश दीवान, अमन महेश्वरी, रोनी, बोनी, राजा पाटले, नितीन चौबे, अमन दीवान, निश्चल सोनी, मयूर टांक, देवेश, अक्षत, चिनू, क्षितीज, ईशु बघेल, भुपेन्द्र, बिट्टू, प्रिंशु, धनंजय, ओवेश, कुनाल, बंटी, आकाश, अभय, अमान, आशिफ, अज्जू, शिशिर, अभय, शनि, भोला, राकेश, मुकुल, चिन्टू, दादू, डब्बू राम, ओमप्रकाश, गजेन्द्र साहू, योगेश राठौर, किशन, लल्ला तिवारी, अरविंद तिवारी, आशु तिवारी, अमन पालीवाल, स्नेहील पाण्डेय, उदय राय, लालू कश्यप, प्रकाश कश्यप, बान्टू, आशिष बनाफर, मुकेश, राजा यादव, अखिल यादव, धीरज यादव, मुकेश सारथी, आनंत जैन, रवि सिंग, आदर्श झा, ऋषभ ठाकुर, रवि सिंह, प्रकाश महंत, अजय तायडे, करण पांडेय, अक्षत शुक्ला, शनि ठाकुर, तापिस चौरे, रुद्रा कश्यप (माइकल), अरशरान, गुल्लु, वंश महंत, कुणाल, पप्पू अवथ, राहुल, सागर पासी, अभय नायक, बजरंग राठौर, भावेश जांगड़े, आयुष्मान सिकदर, अंशुमन सिकदर, नमन राठौर, विवान शुक्ला, नमन राठौर, आदित्य तिवारी, सरोज गोड़, बजरंग राठौर, आयुष लाडिया, बंटी लहरे, हेमंत यादव, चंद्रकांत देशमुख, प्रियंक सिंह, रूद्र राठौर, हर्षित राठौर, रुपेश, पियूष, राजकमल सोनी व समस्त कॉलोनीवासी योगदान प्रदान कर रहे हैं।

उत्सव के दौरान हर सुविधा से लैस है डांडिया मैदान
गरबा-डांडिया के लिए मैदान पहुंच रहे युवाओं, महिलाओं व बच्चों समेत दर्शक श्रद्धालुओं के लिए इस बार वह सभी सुविधाएं रखी गई हैं, जिनकी जरूरत होनी चाहिए। इनमें शुद्ध पेयजल, बैठक, प्रतिदिन भोग-भंडारा और यहां तक कि महिला-पुरुष दोनों के लिए पृथक प्रसाधन सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है, जो अपने आप में यहां पहुंच रही भारी संख्या के रूप में बड़ी सफलता का विषय है। इसके अलावा यहां पसंद के अनुरूप व्यंजनों का आनंद लेने स्वल्पाहार के स्टॉल भी लगाए गए हैं। देश को चलाने के लिए एक अच्छी सरकार जरूरी है और जीवन को चलाने के लिए पानी बचाना भी तो जरूरी है, की थीम पर अंश वाटर सालूशन अपनी नि:शुल्क सेवा प्रदान कर रहे हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *