November 30, 2023

इस वीडियो में देखिए कैसे झमाझम बारिश हुई और डूब गई स्मार्ट सिटी बिलासपुर सड़कें

1 min read

बिलासपुर के पुराना बस स्टैंड का हाल, ढूंढना मुश्किल हो गया कहां सड़क है और कहां नालियां। होटलों में घुसा पानी, सड़क पर खड़े वाहन भी लगभग डूबे रहे। परेशान हुए लोग।

बिलासपुर(theValleygraph.com)। गुरुवार को जहां सुबह से ही धूप खिली रही, पूरे दिन की तपिश के बाद शाम को काले बादलों ने जमकर बारिश की। इससे गर्मी और उमस से राहत तो मिली पर हमेशा की तरह सड़कों के जलमग्न हो जाने से मानों आने जाने वालों के लिए रास्ते आफत बन गए। कहने को तो बिलासपुर स्मार्ट सिटी में तब्दील किया जा पर जरा सी बारिश होते ही इस स्मार्ट सिटी ऐसे डूब जाती हैं कि यह दिखाई देना मुश्किल हो जाता है कि सड़क कहां है और कहां नालियां। गुरुवार की शाम भी कुछ ऐसी ही स्थिति पुराना बस स्टैंड के पास निर्मित हुआ। शाम 6 बजे से मौसम बदला और झमाझम बरसात होने लगी। देर रात तक रूक-रूक कर बारिश होती रही। लोगों ने उमस और गर्मी से राहत तो मिली पर सड़कों में पानी भर जाने से आवागमन जंजाल बन गया। बारिश के चलते शहर का अधिकतम तापमान 31.8 और न्यूनतम तापमान 24.4 डिग्री सेल्सियस रहा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © https://contact.digidealer.in All rights reserved. | Newsphere by AF themes.