देखिए वीडियो..23वीं राज्य स्तरीय शालेय खेल स्पर्धा, तीनों वर्ग में बालिकाओं का रहा दबदबा
कोरबा(thevalleygraph.com)। ताइक्वांडो में एक बार फिर अपनी फाइटिंग प्रतिभा साबित करते हुए कोरबा के खिलाड़ियों ने बिलासपुर संभाग का परचम बुलंद किया है। मेजबान कोरबा के रिंग में जहां एक के बाद एक पदकों की झड़ी लगाते हुए तीनों ही वर्ग में बेटियों ने प्रतियोगिता में अपना दबदबा कायम किया, बालक वर्ग ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर कोरबा का मान बढ़ाया है। 23वीं राज्य स्तरीय स्कूल गेम्स के लिए ताइक्वांडो के रोमांचक मुकाबलों में बिलासपुर ने बाजी मारते हुए ओवरआॅल चैंपियन का खिताब अपने नाम कर लिया। बिलासपुर ने बालक वर्ग से 13 व बालिका वर्ग से 15 गोल्ड जीते। इनमें से सात गोल्ड मेडल कोरबा के खिलाड़ियों ने अर्जित किए हैं, जो अब नेशनल में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करेंगे।
इस स्टेट स्पर्धा में बालिका वर्ग से ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने संभागीय टीम के लिए कुल 31 मेडल जीते वहीं बालक वर्ग ने 28 पदकों पर कब्जा किया। इस प्रतियोगिता में सभी खेल विधाओं से कुल 1060 प्रतिभागी और 140 कोच मैनेजर प्रदेशभर से यहां पहुंचे थे। ताइक्वांडो के तीनों आयु वर्ग (14, 17 व 19 वर्ष) में सबसे ज्यादा स्वर्ण जीतकर बालिकाओं ने प्रतियोगिता में अपना दबदबा कायम किया है। तीनों वर्ग को मिलाकर कुल 70 मेडल के लिए प्रतियोगिता हुई, जिसमें पांच संभाग के 300 से अधिक ताइक्वांडो खिलाड़ी भागीदारी रहे। ताइक्वांडो में खिलाड़ियों के बीच कड़ी जोर-आजमाइश देखने को मिली। प्रतियोगिता को सफल बनाने छत्तीसगढ़ ताइक्वांडो संघ के महासचिव अनिल द्विवेदी, जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव लोकेश राठौर, विभिन्न जिलों से आए निर्णायकों में अनिल सिंह क्षत्रीय, अखिलेश कैवर्त्य, संतोष निर्मलकर, कुंजला जायसवाल, प्रदीप यादव, बलराम पुरी गोस्वामी, योगेश श्रीवास, भागवत पांडेय, चांदनी दीवान, आदर्श यादव, मेघा दास, हिमांशु पाटकर, कुणाल सिंह अपना विशेष योगदान दिया। 14 वर्ष बालक में बिलासपुर संभाग की टीम ने 6 गोल्ड व 4 सिल्वर, रायपुर ने 1 गोल्ड, 3 सिल्वर, 1 ब्रॉन्ज, दुर्ग ने 2 गोल्ड, 1 सिल्वर, 17 वर्ष बालक में बिलासपुर ने 5 गोल्ड, 3 सिल्वर, 3 ब्रॉन्ज, रायपुर ने 4 गोल्ड, 2 सिल्वर, 3 ब्रॉन्ज, सरगुजा ने 3 गोल्ड, 4 सिल्वर, 1 ब्रॉन्ज, 19 वर्ष बालक में दुर्ग ने 3 गोल्ड, 2 सिल्वर, 1 ब्रॉन्ज, बिलासपुर ने 2 गोल्ड, 3 सिल्वर, 2 ब्रॉन्ज, रायपुर ने 2 गोल्ड, 2 सिल्वर व 4 ब्रॉन्ज जीते। बिलासपुर संभाग की बालक टीम ने कुल 13 गोल्ड जीते, जिनमें सात कोरबा के खिलाड़ियों ने हासिल किया है।
मध्यप्रदेश के बैतूल जाएंगे गोल्ड विनर
बालिका वर्ग की प्रतियोगिता में बिलासपुर संभाग ओवरआॅल अव्वल रहा। रायपुर 19 व 15 वर्ष में द्वितीय और 14 वर्ष आयु वर्ग में दुर्ग की टीम द्वितीय स्थान पर रही। 14 वर्ष में चार स्वर्ण बिलासपुर, दो स्वर्ण दुर्ग, दो स्वर्ण रायपुर को, 17 वर्ष में आठ स्वर्ण बिलासपुर, 4 स्वर्ण रायपुर, दुर्ग को एक स्वर्ण और 19 वर्ष में 4 स्वर्ण बिलासपुर, 4 स्वर्ण रायपुर व दो स्वर्ण दुर्ग को मिले। स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ी स्कूल गेम्स फेडरेशन आॅफ इंडिया द्वारा मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में आयोजित होने वाली राष्टÑीय चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करेंगे।
पहली बार राज्य शालेय स्पर्धा में इलेक्ट्रॉनिक स्कोरिंग सिस्टम
सीएसईबी सीनियर क्लब में आयोजित हुई ताइक्वांडो प्रतियोगिता में बिलासपुर संभाग के अंतर्गत मेजबान कोरबा के अलावा रायपुर, सरगुजा व दुर्ग संभाग के खिलाड़ियों के बीच भिड़ंत हुई। यह पहली बार रहा जो राज्य शालेय स्पर्धा में इलेक्ट्रॉनिक स्कोरिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया गया, जिस कारण सभी संभाग के कोचों ने इसकी सराहना की है। इस प्रणाली की मदद से खेल के बीच पूरी पारदर्शिता सुनिश्चित होने से खिलाड़ियों और उनके कोच में हर्ष व संतुष्टि नजर आई।