भव्य और प्रसंग राष्ट्रीय कला महोत्सव में पारंपरिक लोक संगीत गायन व एकल अभिनय में दिखाएंगे अपनी प्रतिभा


देखिए वीडियो…केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-2 NTPC Korbs के दो छात्रों भव्य देवांगन व प्रसंग शर्मा का नेशनल कला महोत्सव में चयन, प्राचार्य ने प्रदान किए प्रमाण पत्र व शील्ड।

कोरबा(thevalleygraph.com)। गीत-संगीत और अभिनय में अपनी कला का लोहा मनवा चुके जिले के दो होनहार विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए नेशनल स्पर्धा में जगह बनाई है। दोनों ही विद्यार्थी केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-2 एनटीपीसी KORBA में अध्ययनरत हैं। इनमें भव्य देवांगन पारंपरिक लोक संगीत गायन और प्रसंभ शर्मा एकल अभिनय में राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व करेंगे।

केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक-2 एनटीपीसी के प्रतिभावान छात्र भव्य देवांगन व प्रसंग शर्मा राष्ट्रीय कला महोत्सव में अपनी कला का प्रदर्शन करने चुने गए हैं। उन्होंने केन्द्रीय विद्यालय रायपुर क्रमांक- 1 में आयोजित संभागीय कला उत्सव 2023 में केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक-2 एनटीपीसी कोरबा के 7 प्रतिभागियों ने संकुल स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया और संभागीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए। तत्पश्चात राष्ट्रीय कला महोत्सव में विद्यालय के इन दो होनहार छात्रों का चयन हुआ। कक्षा 11वीं अ के भव्य देवांगन पारंपरिक लोक संगीत गायन और प्रसंग शर्मा कक्षा 12वीं का चयन एकल अभिनय के लिए किया गया है। संभागीय प्रतियोगिता में भव्य देवांगन व प्रसंग शर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त कर केन्द्रीय विद्यालय एनटीपीसी कोरबा का नाम रोशन किया है।

पढ़ाई के साथ सहगामी क्रिया कलाप से सर्वांगीण विकास: प्रभारी प्राचार्य अर्चना खरे 
इस अवसर पर विद्यालय की प्रभारी प्राचार्य श्रीमती अर्चना खरे ने कहा कि हमें पढ़ाई के साथ-साथ सहगामी क्रिया कलापों में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। जिससे हमारा सर्वांगीण विकास होता रहे। खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम और अन्य विद्यालयीन क्रिया कलाप में प्रोत्साहित करने के साथ-साथ शारीरिक और मानसिक रूप से सेहतमंद बनाते हैं। इस अवसर पर प्रतिभागी बच्चे श्रुति गुप्ता, स्वास्तिक गौतम, स्नेहांशी, मोहनीश महंत, भव्य देवांगन, प्रसंग शर्मा, विकास कुमार कापे प्राचार्य श्रीमती अर्चना खरे द्वारा प्रमाण पत्र और शिल्ड प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया। विद्यालय के शिक्षक मनीष तिवारी, सुमित-चौधरी, लखनराम, श्रीमती संगीता रानी दास, अशोक देवांगन (संगीत शिक्षक), श्रीमती एम बल्हाल आदि उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *