छत्तीसगढ़ द्विज परिवार बालको ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए की उनके उज्जवल भविष्य की कामना
कोरबा(thevalleygraph.com)। चक्रधर समारोह में पीएचडी किए जाने पर सम्मान चक्रधर समारोह रायगढ़ 2023 में आयोजित कार्यक्रम में बुधवार को डॉ. श्रीमती अर्चना दीवान सहायक प्राध्यापक शासकीय महाविद्यालय भैंसमा को सम्मानित किया गया। चक्रधर समारोह पर संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय अंबिकापुर से पीएचडी प्रदान किया जाने, उनके प्रकाशित पुस्तक राजा चक्रधर सिंह के लिए यह सम्मान दिया गया। डॉ. दीवान के इस उपलब्धि पर छत्तीसगढ़ द्विज परिवार बालको ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।