स्वस्थ समाज के निर्माण में सहभागी बनें स्वच्छता के लिए प्रतिबद्ध युवा: डॉ प्रशांत बोपापुरकर


कमला नेहरू महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत परिसर तथा अध्यापन कक्षों की सफाई हेतु चलाया स्वच्छता अभियान
कोरबा(thevalleygraph.com)। स्वच्छता के प्रति प्रतिबद्ध युवा स्वस्थ समाज के निर्माण में सहायक हो सकते हैं। स्वच्छता सद्वव्यवहार बने ऐसी प्रेरणा युवा अपने कार्यों से समाज को दें, जिसकी आज अत्यंत आवश्यकता है। यह बातें कमला नेहरू महाविद्यालय में आयोजित स्वच्छता कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रशांत बोपापुरकर द्वारा स्वयंसवकों के समक्ष कहीं।
स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत कमला नेहरू महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा महाविद्यालय परिसर तथा अध्यापन कक्षों की सफाई हेतु स्वच्छता अभियान चलाया गया। रासेयो जिला संगठन वायके तिवारी तथा कार्यक्रम अधिकारी जी एम उपाध्याय के नेतृत्व में घनश्याम साहू, मनीष चंद्र, शताब्दी राय, चमन पटेल ,स्पर्श गोस्वामी, विशाल कुमार, सन्नी राव जगताप आदि स्वयंसेवकों ने परिसर की सफाई हेतु श्रमदान किया। युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक संस्था परिसरों, गोदग्राम, पार्कों, नदी, सरोवर, सार्वजनिक स्थानों में स्वच्छता श्रमदान के साथ ही लोगों के व्यवहार बदलने हेतु रैली, नुक्कड़ नाटक आदि माध्यमों से ठोस व तरल अपशिष्टों के प्रबंधन हेतु कार्यक्रम का आयोजन स्वयंसवकों द्वारा किया जा रहा है। सिंगल यूज प्लास्टिक के स्थान पर कपड़ों के थैली उपयोग करने हेतु अभियान चलाया जा रहा है। स्वच्छता श्रमदान के उपरांत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. बोपापुरकर ने सभी स्वयंसेवकों व प्राध्यापकों को स्वच्छता अभियान को जन-जन तक पहुंचाने हेतु शपथ दिलाई। कार्यक्रम में अर्थशास्त्र विभाग के अध्यक्ष डॉ. एससी तिवारी, वाणिज्य विभाग के सहायक अध्यापक एके सोनी के अलावा स्वयंसेवक देवांश कुमार सविता यादव,आकांक्षा श्रीवास उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *