Home कोरबा जब महापौर था, पूरे नगर निगम में साफ-सफाई, बिजली-पानी और सड़क की...

जब महापौर था, पूरे नगर निगम में साफ-सफाई, बिजली-पानी और सड़क की समस्या नहीं होती थी: लखनलाल

179
0

पूर्व महापौर भाजपा प्रत्याशी लखन लाल देवांगन ने किया पथर्रीपारा एवं कुवांभठ्ठा में जनसंपर्क

कोरबा। पूर्व महापौर भाजपा प्रत्याशी लखन लाल देवांगन पथर्रीपारा एवं कुवांभठ्ठा में जनसंपर्क कर जनता-जनार्दन से आशीर्वाद लिया।

इस अवसर पर लोगों ने साफ सफाई नहीं होने की जानकारी दी। लोगों से चर्चा करते हुए भाजपा प्रत्याशी लखन देवांगन ने कहा कांग्रेस के विधायक और नगर निगम के महापौर की निष्क्रियता के कारण यहां के लोग गंदगी में रहने को मजबूर हैं। नगर निगम द्वारा साफ सफाई पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। एक ओर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता अभियान चला रहे हैं। एक ऐसा अद्भुत अभियान जिसने माताओं और बहनों को सम्मान से जीने का अधिकार दिया। देश के अधिकांश गांव खुले में शौच से मुक्त हुए 11 करोड़ से अधिक शौचालय का निर्माण हुआ। वही कोरबा में चारों तरफ साफ सफाई का अभाव और गंदगी का आलम है। निश्चित ही कोरबा में छोटे-छोटे स्लम बस्तियों में साफ सफाई की गंभीर समस्या है। जब महापौर था पूरे नगर निगम में साफ सफाई बिजली पानी सड़क की समस्या नहीं होती थी लेकिन कांग्रेस के शासन में आज चारों ओर गंदगी पसरा हुआ है। आप सभी भाजपा को समर्थन दें निश्चित ही स्वच्छ कोरबा बनाएंगे। इस अवसर पर भाजपा कोसाबाड़ी मंडल के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उनके साथ सम्मिलित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here