1 छग बटालियन NCC कोरबा के कमांडिंग आफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल पी चौधरी भी रहे मौजूद।
कोरबा(thevalleygraph.com)। नेशनल कैडेट कॉर्प्स के आला अफसरों ने कोरबा के जवाहर नवोदय विद्यालय का दौरा किया। उन्होंने प्रथम छत्तीसगढ़ बटालियन एनसीसी कोरबा के मार्गदर्शन पर विद्यालय में संचालित एनसीसी गतिविधियों का जायजा लिया। इस दौरान विद्यालय की एनसीसी इकाई के कैडेट्स और शिक्षकों से चर्चा कर यहां उपलब्ध सुविधाओं के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने एनसीसी के महत्व और युवाओं में उत्कृष्ट गुणों के विकास में एनसीसी की भूमिका पर अपने महत्वपूर्ण मार्गदर्शन भी प्रदान किए।
एनसीसी ग्रुप हैडक्वाटर छत्तीसगढ़ के मुखिया ब्रिगेडियर वीएस चौहान विशिष्ट सेवा मेडल और और 1 छत्तीसगढ़ बटालियन एनसीसी कोरबा के कमांडिंग आॅफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल पी चौधरी ने गुरुवार को जवाहर नवोदय विद्यालय सलोरा का भ्रमण किया। अधिकारियों ने विद्यालय में चलने वाली एनसीसी प्रशिक्षण गतिविधियों व एनसीसी सुविधाओं से संबंधित विस्तृत जानकारी ली। उच्च अधिकारियों ने विद्यालय में एनसीसी के ट्रेनिंग कैंप आयोजन करने की प्रक्रिया में उपलब्ध सुविधाओं व अन्य चुनौतियों से निपटने के संदर्भ में विद्यालय प्राचार्य सुश्री शांति मोहंती मोहंती से चर्चा की। उन्होंने विद्यालय में उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया व एनसीसी कैडेट्स से मुलाकात कर उनका हाल-चाल भी लिया। इस संपूर्ण प्रक्रिया में विद्यालय की ओर से वरिष्ठ शिक्षक लोकचंद सोनटके पीजीटी फिजिक्स और विद्यालय के एनसीसी अधिकारी रितेश भोसले उपस्थित रहे।
—
NCC ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर वीएस चौहान ने किया जवाहर नवोदय विद्यालय Korba का निरीक्षण
