भाजपा की नीति रीति से प्रभावित बालको की महिलाओं ने किया भाजपा में प्रवेश, इस बार ऐसा प्रत्याशी मिला, जो स्वभाव और कार्यशैली से ईमानदार है


भाजपा के कोरबा विधानसभा प्रत्याशी लखन लाल देवांगन के नेतृत्व में बालको नगर क्षेत्र से बड़ी संख्या में महिलाओं ने किया भाजपा प्रवेश
कोरबा। भारतीय जनता पार्टी के कोरबा विधानसभा प्रत्याशी लखन लाल देवांगन का अपने पूरे विधानसभा में चुनावी दौरा चल रहा है। इसी क्रम में आज लखन लाल देवांगन अपने समर्थकों के साथ बालको नगर पहुंचे। जहां वार्ड क्रमांक 40 नेहरू नगर एवं वार्ड क्रमांक 41 परसा भाटा में उन्होंने सभाएं ली एवं जनता को संबोधित किया। दोनों ही जगह सभाओं के दौरान हजारों महिलाओं ने नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल के नेतृत्व में भाजपा की नीति रीति से प्रभावित हो भगवा गमछा धारण कर भाजपा की सदस्यता हासिल की। सभाओं के दौरान लखन लाल देवांगन ने वर्तमान सरकार की कमियों को गिनाते हुए वर्तमान विधायक पर खूब बरसे। उन्होंने कहा कि पिछले 15 साल से एक ही व्यक्ति विधायक बन रहा है। लेकिन विधानसभा क्षेत्र में कहीं भी विकास के कार्य नहीं हुए। इससे ज्यादा विकास के कार्य तो मैंने महापौर के पद पर रहते हुए कर दिया था। जगह-जगह सड़के, नालियां, स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था हमने की। कांग्रेस के विधायक ने भ्रष्टाचार कर 15 साल में अरबों करोड़ों रुपए की संपत्ति एकत्रित कर ली, कई सौ एकड़ जमीन खरीद लिए। इस बार जन बल का समर्थन कर कांग्रेस को उखाड़ फेंकने का संकल्प लें। सभा के दौरान नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल ने कहा कि लखन लाल देवांगन जब महापौर थे तब उनके द्वारा हर क्षेत्र में विकास के कार्य से कोरबा को नई पहचान मिली इस बार भाजपा ने कोरबा को एक ऐसा प्रत्याशी दिया है, जो कि भले ही आर्थिक रूप से कमजोर हो परंतु स्वभाव और अपनी कार्यशैली से ईमानदार है। इसलिए आप सभी से आग्रह है की कमल छाप पर बटन दबाकर भाजपा को विजयी बनाएं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *