December 9, 2023

दूसरे प्रदेशों से लाकर न खपाई जाए धान की अवैध खेप, नजर रखेगा निगरानी दल, देखिए किसकी कहां लगी ड्यूटी

1 min read

समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन कार्य के लिए अफसर-कर्मियों की लगाई गई ड्यूटी, मोबाइल नंबरों समेत देखिए, किसकी कहां लगी ड्यूटी.

कोरबा(thevalleygraph.com)। अगले माह एक नवंबर से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। अब केवल 13 दिन शेष रह गए हैं और ऐसे में प्रशासन के दिशा-निर्देश पर विभाग की तैयारी तेजी से जारी है। इसी कड़ी में विशेष निगरानी दल का भी गठन किया गया है। यह दल दीगर राज्यों से धान की अवैध खेप लाकर खपाने जैसे मामलों पर नजर रखते हुए रोकथाम की व्यवस्था सुनिश्चित करेगा। इस दल में जिम्मेदारियों का विभाजन करते हुए अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

कलेक्टर सौरभ कुमार ने खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में जिले में सुचारू रूप से समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन करने, धान खरीदी की अवधि में अन्य राज्यों के अवैध धान के आवक को रोकने व अवांछित व्यक्तियों द्वारा पंजीकृत किसान के धान के रकबे में अवैध धान खपाने-बेचने के प्रयास को रोकने के लिए अनुविभाग स्तर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व की अध्यक्षता में निगरानी दल का गठन कर विभिन्न अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी निर्धारित की हैं।
जिसके अंतर्गत अनुविभाग कोरबा के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कोरबा श्रीकांत वर्मा , तहसीलदार मनीष देव साहू, सहायक खाद्य अधिकारी आशीष चतुर्वेदी, निरीक्षक करतला श्रीमती उर्मिला गुप्ता, सहायक ग्रेड-3 कृषि मंडी कार्यालय कटघोरा राजेश झारिया की ड्युटी लगाई गई है। इसी प्रकार कटघोरा अनुभाग के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कटघोरा सुश्री रिचा सिंह, तहसीलदार कटघोरा भूषण सिंह मंडावी, तहसीलदार दीपका विनय देवांगन, खाद्य निरीक्षक कटघोरा मुकेश कुमार अग्रवाल, मंडी सचिव कटघोरा मदन यादव की ड्यूटी लगाई गई है। अनुविभाग पोड़ी-उपरोड़ा के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पोड़ी-उपरोड़ा हरीशंकर पैकरा, तहसीलदार पोड़ी-उपरोड़ा किशोर कुमार शर्मा, तहसीलदार पसान लीलाधर ध्रुव, सहायक खाद्य अधिकारी पोड़ीउपरोड़ा सुश्री सरोज उरेती, मंडी उप निरीक्षक कृषि उपज मंडी कार्यालय कटघोरा दिनेश पैकरा की ड्यूटी लगाई गई हैं। अनुविभाग पाली के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पाली सुश्री रूचि शार्दुल, तहसीलदार पाली सूर्यप्रकाश केशकर, तहसीलदार हरदीबाजार विष्णु पैकरा, खाद्य निरीक्षक पाली सुरेन्द्र कुमार लांझी, मंडी उप निरीक्षक कृषि उपज मंडी कार्यालय कटघोरा आकाश भारद्वाज की ड्यूटी निर्धारित की गई हैं।

चुनाव और खरीदी की एक साथ जिम्मेदारी
धान खरीदी की तैयारी को देखते हुए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति पहले से ही तय कर दी गई। आचार संहिता लागू होने की वजह अधिकारियों को चुनावी दायित्व व धान खरीदी केंद्र के नोडल के दोहरे पद का निर्वहन करना होगा। राज्य भर में विधानसभा चुनाव दो चरणों में तय किया गया है। जिसमें जिले के कोरबा, रामपुर, पाली-तानाखार के लिए निर्वाचन दूसरे चरण में होगा। 21 अक्टूबर से नामांकन शुरू हो जाएगी। 17 नवंबर को मतदान होगा। धान खरीदी कार्य 15 नवंबर के बाद ही रफ्तार पकड़ती है।

  • निर्धारित ड्यूटी अनुविभाग कोरबा के लिए:-
  • अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कोरबा श्रीकांत वर्मा मोबाईल नम्बर 9479059150
  • तहसीलदार मनीष देव साहू 9753056999
  • सहायक खाद्य अधिकारी आशीष चतुर्वेदी 9752902661
  • खाद्य निरीक्षक करतला श्रीमती उर्मिला गुप्ता 7869990067
  • सहायक ग्रेड-3 कृषि मंडी कार्यालय कटघोरा राजेश झारिया 9179721881
  • कटघोरा अनुभाग के लिए:-
  • अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कटघोरा सुश्री रिचा सिंह मोबाइल नम्बर 8889521806
  • तहसीलदार कटघोरा भूषण सिंह मंडावी 9993952669
  • तहसीलदार दीपका विनय देवांगन 78793895
  • खाद्य निरीक्षक कटघोरा मुकेश कुमार अग्रवाल 9827891097
  • मंडी सचिव कटघोरा मदन यादव 9179721881
  • अनुविभाग पोड़ी-उपरोड़ा के लिए:-
  • अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पोड़ी-उपरोड़ा हरीशंकर पैकरा मोबाईल नम्बर 8889590284
  • तहसीलदार पोड़ी-उपरोड़ा किशोर कुमार शर्मा 9340602771
  • तहसीलदार पसान लीलाधर ध्रुव 8770439283
  • सहायक खाद्य अधिकारी पोड़ीउपरोड़ा सुश्री सरोज उरेती 7974416084
  • मंडी उप निरीक्षक कृषि उपज मंडी कार्यालय कटघोरा दिनेश पैकरा 9691594069
  • अनुविभाग पाली के लिए:-
  • अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पाली सुश्री रूचि शार्दुल मोबाईल नम्बर 9752903272
  • तहसीलदार पाली सूर्यप्रकाश केशकर 7805889095
  • तहसीलदार हरदीबाजार विष्णु पैकरा 8319170944
  • खाद्य निरीक्षक पाली सुरेन्द्र कुमार लांझी 8871113284
  • मंडी उप निरीक्षक कृषि उपज मंडी कार्यालय कटघोरा आकाश भारद्वाज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © https://contact.digidealer.in All rights reserved. | Newsphere by AF themes.