Video:- स्व. प्यारेलाल कंवर शासकीय महाविद्यालय भैसमा जिला कोरबा के छात्र-छात्राओं द्वारा स्वीप कार्य योजना के तहत जनता के बीच जाकर मतदाताओं को शत प्रतिशत एवं अनिवार्य मतदान के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से स्थानीय बाजार में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया।
कोरबा(theValleygraph.com)। मंगलवार को स्व. प्यारेलाल कंवर शासकीय महाविद्यालय भैसमा जिला कोरबा के छात्र-छात्राओं द्वारा स्वीप कार्य योजना के तहत जनता के बीच जाकर मतदाताओं को शत प्रतिशत एवं अनिवार्य मतदान हेतु जागरूक करने के उद्देश्य से नुक्कड़ नाटक का आयोजन स्थानीय बाजार में किया गया। नुक्कड़ के माध्यम से महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने संदेश दिया की किस प्रकार लोग प्रलोभन में आकर अपने मताधिकार का उपयोग सही व्यक्ति का चुनाव करने में नहीं कर पाते। परिणाम स्वरूप जनता की बुनियादी आवश्यकताओं की पूर्ति नहीं हो पाती। समाज के प्रत्येक वर्ग को इसके दुष्परिणाम का सामना करना पड़ता है। इस दृष्टिकोण से प्रत्येक मतदाता का कर्तव्य है कि वह अपने मतदान उपयोग अत्यंत कुशलता एवं बुद्धिमत्ता से करते हुए सही व्यक्ति के चुनाव में करे।
- नुक्कड़ के प्रस्तुतीकरण में महाविद्यालय के स्वीप एम्बेसडर छात्रा वनेजा मुदलियार,देवी महंत, मनजीत पाल,शिवराम,रीतेश,राखी,संध्या,पूजा पटेल,अंजली, सरोजनी,ज्योति,सुष्मिता,दामिनी इत्यादि छात्र छात्रा शामिल रहे। महाविद्यालय के स्वीप नोडल अधिकारी व सहायक प्राध्यापक दीपेश कुमार ने बताया की नुक्कड़ के माध्यम से जनता को मतदाता के मूल कर्तव्य से अवगत कराया गया। समस्त उपस्थित जनों ने अनिवार्य मतदान हेतु शपथ ली। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य श्री जे एल चौहान एवं शैक्षणिक स्टाफ के लोग उपस्थित रहे।