Home कोरबा भाजपा प्रत्याशी यूइके की गाड़ी से पुलिस को जांच में मिले 11...

भाजपा प्रत्याशी यूइके की गाड़ी से पुलिस को जांच में मिले 11 लाख कैश

162
0

Video:- भाजपा प्रत्याशी रामदयाल उइके की गाड़ी से बड़ी रकम जब्त की गई है। जब उनके वाहन की जांच की गई तो उसमें 11 लाख रुपए रखे मिले। जिस समय पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही थी, उस समय रामदयाल स्वयं गाड़ी में मौजूद थे। संदेह प्रकट किया जा रहा है कि यह रुपए लोगों के मध्य वितरित किए जाने के लिए रखे गए थे।

कोरबा। भाजपा प्रत्याशी को पुलिस ने देर रात 1 बजे नगद 11 लख रुपए के साथ रंगे हाथ पकड़ा है। यह घटना पाली-तानाखार के पसान की है। एक दिन पहले अमित शाह कोरबा दौरे में आए और नैतिकता का पाठ पढ़ाया। पर उस नैतिकता के पाठ के विपरीत बड़ी रकम समेत पकड़े गए प्रत्याशी की वास्तविकता सब के सामने आ चुकी है। इस मामले से यह स्पष्ट हो चुका है कि चुनाव में धनबल का उपयोग कर जनता को प्रलोभन देने का प्रयास किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here