कटघोरा पुलिस बडी सफलता अपहृत मृत बालक की शिनाख्त उपरांत 24 घण्टे के भीतर 8 आरोपियों को किया गिरफ्तार


Video:- कटघोरा पुलिस बडी सफलता अपहृत मृत बालक की शिनाख्त उपरांत 24 घण्टे के भीतर 8 आरोपियों को किया गिरफ्तार। धारा 363,304,201,34 भादवि एवं 135 विद्युत अधिनियम अपराध क. 489/20223

जंगल में दोस्तों के साथ घूमने गए बालक की मौत शिकार के लिए बिछाए गए करंट प्रवाहित तार की चपेट में आ जाने से हो गई। दोस्त डर गए और मृतक की लाश वहीं छुपाकर गांव लौट आए। मामले की तफ्तीश गुम इंसान से शुरू हुई और अपहृत मृत बालक के सड़ चुके शव की बरामदगी पर खत्म हुई। मामले में पुलिस ने 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

कोरबा(theValleygraph.com)। दो दिसंबर 2023 को प्रार्थी थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 27 नवंबर की सुबह 7.30 बजे उसका भाई परमेश्वर यादव उम्र 17 साल 7 माह अपने दोस्तों के साथ कार्तिक पूर्णिमा मनाने गया था। उसके बाद शाम 7 बजे घर वापस आया था कुछ देर बाद शाम 7:30 बजे घर से बाहर घुमने निकला था, पर घर वापस नही आया। प्रार्थी को शंका है कि उसके नाबालिक भाई परमेश्वर को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसला कर ले गया। उसकी रिपोर्ट पर गुम इंसान कमांक की धारा 363 भादवि अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की गई। मामले से पुलिस अधीक्षक कोरबा जितेन्द्र शुक्ला (भापुसे) को अवगत कराते हुए दिशा निर्देश प्राप्त किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा अभिषेक वर्मा (रापुसे), अनुविभागीय अधिकारी कटघोरा पंकज ठाकुर (रापुसे), के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी तेज कुमार यादव के नेतृत्व में संदेही भवन सिह कंवर को पूछताछ की गई। उसने घटना दिनांक को भवन सिह कंवर, गोपाल सिह कंवर, फूलसाय धनुहार प्रार्थी के नाबालिक भाई परमेश्वर को मानगुरू पहाड झोका नाला तरफ जंगली सुअर होने एवं फसल देखने जाना है कहकर ले गए। रात्रि 9:30 बजे के करीब झोका तालाब के पास पगडडी रास्ते में कोई अज्ञात व्यक्ति सेंट्रिग खुला तार में बिजली करेंट लगने से भुवन सिह करेंट के चपेट में आने से वहीं गिर गया। वह लगभग 2 घंटा बाद होश आने पर घर आ गया। गोपाल व फूलसाय वहां से भाग गए तथा दो दिन बाद तक परमेश्वर का कोई पता नही चला कहकर बताया। घटना दिनांक को गवाह शिशुपाल सिह धनुहार, संतोष कुमार कंवर के द्वारा गांव का कन्हैया, राम यादव लक्ष्मी नारायण पोर्ते के द्वारा जंगली सुअर मारने के लिए सेटिंग तार बिछाने के लिए मना किया गया था, बताने पर संदेही लक्ष्मीनारायण पोर्ते पिता भरत लाल पोर्ते तथा अंजय यादव को तलब कर कडाई से पूछताछ कर मेमोरेण्डम कथन लिया गया। वे घटना दिनांक को लक्ष्मीनारायण पोर्ते, कन्हैया यादव, पंचराम बिरहोर, अंजय यादव, इन्द्रकुमार नेटी, दशरथ यादव लोग मिलकर जंगली सुअर फंसाने के लिए अवैध रूप से सेंट्रिंग तार बिछा कर बिजली करेंट सप्लाई किए थे। जिसमें परमेशवर यादव की बिजली करेंट से मृत्यु हो जाने पर उसके शव को मानगुरू पहाड़ उपर छिपा देना चल कर बरामद करा देना कथन दिया संदेही के निशानदेही पर मानगरू पहाड से मृतक का शव को बरामद कर शिनाख्ती पंचनामा तैयार किया गया। मौके पर देहाती मर्ग चाक कर शव पंचनामा किया गया जो मृतक का शव 6-7 दिन पुराना होने से सड गल कर कीडे लग गए थे। शव पंचनामा बाद शव का पीएम हेतु सीएचसी कटघोरा रवाना किया गया है।

प्रकरण में आरोपी लक्ष्मीनारायण पोर्ते के बताए अनुसार कन्हैया राम यादव, अंजय यादव, इंन्द्र कुमार नेटी, पंचराम बिरहोर को उनके सकुनत से पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकर किये तथा मेमोरेण्डम कथन के आधार पर आरोपी लक्ष्मीनारायण पोर्ते, कन्हैया राम यादव, पंचराम बिरहोर से घटना में प्रयुक्त सेटिंग तार को जप्त किया गया है। आरोपीगण लक्ष्मीनारायण पोर्ते, कन्हैया राम यादव, अंजय यादव, इंन्द्र कुमार नेटी, पंचराम बिरहोर के विरूद्ध धारा 304,201,34 भादवि एवं 135 विद्युत अधिनियम का पाये जाना एवं आरोपी भवन सिह कंवर, गोपाल सिह, फुलसाय के द्वारा मृतक परमेश्वर यादव के करेंट लगने की सूचना उनके परिजनो को नही दिया था जिनके विरूद्ध धारा 363,201,34 भादवि का अपराध घटित करना पाये जाने से गवाहों के समक्ष 3.12.2023 के 16:30 बजे विधिवत गिरफतार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। प्रकरण का एक आरोपी दशरथ यादव फरार है, विवेचना जारी हैं।

इस कार्यवाही में निरीक्षक तेजकुमार यादव, सउनि कुवर साय पैकरा, विनोद खाण्डे, प्रआर दीपक कश्यप, राजेन्द्र मरकाम, संदीप पाण्डेय, आरक्षक महेन्द्र चंद्रा, नंदलाल सारथी, मनीष साहू, भुनेश्वर आदिले, अजय खुटले, अरूण पाटले, सुखदेव मुण्डा, खम्हन सिंह, राजेन्द्र कंवर, रामसुददीन मरकाम का सराहनीय योगदान रहा।

पकड़े गए आरोपी

01- कन्हैयाराम यादव पिता स्व षिवराम यादव उम्र 39 साल सा. कुटेशरनगोई थाना कटघोरा जिला कोरबा छ०ग०
02- लक्ष्मीनारायण पिता भरत लाल पोर्ते उम्र 34 साल साकिन डुमरमुडा थाना कटघोरा जिला कोरबा छ०ग०
03- अंजय यादव उर्फ अज्जे पिता संतराम यादव उम्र 25 साल सा. कुटेशरनगोई थाना कटघोरा जिला कोरबा छ०ग०
04- पंचराम बिरहोर उर्फ पंच्चू पिता राम सिह बिरहोर उम्र 30 साल साकिन नागरमुडा बिंझरा थाना कटघोरा जिला कोरबा छ०ग०
05- इन्द्रभुवन नेटी उर्फ पप्पू पिता बुधवार सिह नेटी उम्र 34 साल साकिन डुमरमुडा थाना कटघोरा जिला कोरबा छ०ग०
06- भवन सिह कंवर पिता घासी सिह कंवर उम्र 24 साल सा. कुटेशरनगोई थाना कटघोरा जिला कोरबा छ०ग०
07- फूलसाय धनवार पिता भांवर साय धनवार उम्र 42 साल सा. कुटेशरनगोई थाना कटघोरा जिला कोरबा छ०ग०
08- गोपाल सिह कंवर पिता जीरजोधन सिह कंवर उम्र 36 साल सा. कुटेशरनगोई थाना कटघोरा जिला कोरबा छ०ग०


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *