Home क्राइम अपने 2 साथियों के साथ गब्बर गिरफ्तार…रिमांड पर भेज दिया गया है

अपने 2 साथियों के साथ गब्बर गिरफ्तार…रिमांड पर भेज दिया गया है

228
0

तखतपुर पुलिस ने बोरवेल्स पाइप की चोरी के मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। चोरी किए गए 12 हजार के 4 नग बोरवेल्स पाईप भी जब्त कर लिए गए हैं। गिरफ्तार आरोपियों में सोमेस उर्फ गब्बर मसीह पिता संजय मसीह उम्र 19 साल निवासी मिशन कम्पाउण्ड तखतपुर करन राज सूर्यवंशी पिता शीतल राज उम्र 23 साल वार्ड 4 आजाद नगर तखतपुर और शेख जमशेद पिता शेख सुबरत उम्र 34 साल निवासी आवास पारा बरेला थाना जरहागांव शामिल हैं।

बिलासपुर(theValleygraph.com)। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रार्थी रामनाथ साहू पिता सुखराम साहू, जल प्रदाय लाईन मेन नगर पालिका तखतपुर द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि वार्ड क्रमांक 4 तखतपुर में नल जल पाईप लाईन का कार्य दौरान 4 नग बोरवेल्स पाईप कीमती 12 हजार रूपए को अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है, प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्व कर तखतपुर पुलिस द्वारा पता तलाश कर रिपोर्ट के कुछ ही समय में आरोपी सोमेस उर्फ गब्बर मसीह, करन राज सूर्यवंशी, शेख जमशेद के कब्जे से चोरी किए गए 4 नग बोरवेल्स पाईप को जप्त कर आरोपियों को गिरप्तार कर रिमाण्ड पर भेजा गया है।

इस कार्यवाही में सहायक उप निरीक्षक शत्रुहन प्रसाद लहरे, सहायक उप निरीक्षक सालिकराम राजपूत, आरक्षक राजेश डाहिरे, ओंकार सिंह राजपूत की महत्वपूर्ण भूमिका रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here