एक माह से फरार था घुटकू का बदमाश चिट्टू, घर की याद आई और पुलिस ने धर-दबोचा


Video:- आखिर कोनी पुलिस की गिरफ्त में आया नाबालिग के साथ अनाचार का आरोपी। पकड़ा गया रोपी 25 वर्षीय शैलेन्द्र कुमार महार (भोई) उर्फ चिटटू उर्फ छोटू पिता राधेश्याम महार है, जो भोईपारा घुटकू का रहने वाला है। करीब एक माह पूर्व घर पर अकेली पाकर एक नाबालिग बालिका के साथ अनैतिक कृत्य कर गांव से फरार हो गया था। जैसे ही वह घर लौटा, अलर्ट मोड पर चल रही पुलिस टीम ने तत्काल दबिश दी और उसे गिरफ्तार कर लिया।

बिलासपुर(theValleygraph.com)। पीड़ित बालिका के पिता ने 30 नवंबर को थाना उपस्थित आकर लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके अनुसार वह अपनी पत्नी के साथ बिलासपुर दैनिक कार्य से गए थे। वापस आये तो उसकी बडी पुत्री, जो घर में अकेली थी, उसने रोते-रोते अपने पिता व अपनी मां को बताया कि दोपहर लगभग एक बजे शैलेन्द्र भोई उर्फ चिट्टू (छोटू) आया था। जब पीडिता घर में अकेली थी तो जबरन कमरे में ले जाकर पीडिता के साथ शारीरिक संबध बनाया। इस रिपोर्ट पर थाना कोनी में धारा-376 भादवि 4,6 पास्को के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए प्रकरण का शीघ्र निराकरण कर आरोपी गिरफ़्तार करने आदेशित किया गया था। तब  से फरार आरोपी की पतासाजी की जा रही थी। तभी मुखबिर सूचना मिली कि आरोपी अपने गृहग्राम में अपने घर आया है। इस सूचना पर हमराह स्टाफ ने तत्काल दबिश देकर आरोपी को पकड़ा। आरोपी से पूछताछ की गई, जिसमें उसने जुर्म करना स्वीकार किया। उसे 26 दिसंबर को विधिवत् गिरफ्तार किया गया और न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

➡️➡️

कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक गोपाल सतपथी सहायक उप निरीक्षक सुरेंद्र तिवारी, सहायक उप निरीक्षक भारत राठौर, प्रधान आरक्षक अरविंद सिंह आरक्षक महादेव कुजूर आरक्षक प्रकाश तिवारी का विशेष योगदान रहा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *