विद्यार्थियों के अच्छे भविष्य के लिए अपने कौशल का उपयोग करें और प्रगति के पथ पर बढ़ते चले जाए : शर्मा


कमला नेहरू महाविद्यालय में केक काटकर नववर्ष का स्वागत-अभिनंदन, महाविद्यालय समिति के अध्यक्ष किशोर शर्मा ने प्रदान किए मार्गरदर्शन, सहसचिव उमेश लाम्बा और प्राचार्य डॉ प्रशांत बोपापुरकर रहे मौजूद।

कोरबा(theValleygraph.com)। सोमवार को कमला नेहरू महाविद्यालय में नव वर्ष का शुभ स्वागत करते हुए एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। महाविद्यालय परिवार ने एक दूसरे से खुशियां साझा करते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की। महाविद्यालय समिति के अध्यक्ष किशोर शर्मा व सहसचिव उमेश लाम्बा तथा प्राचार्य डॉ प्रशांत बोपापुरकर ने केक काट कर नववर्ष अभिनंदन किया। इस अवसर पर अध्यक्ष श्री शर्मा ने प्राध्यापकों, कर्मचारियों और छात्र-छात्राओं को आशीर्वचन प्रदान करते हुए कहा कि सभी मिल जुलकर काम करें। महाविद्यालय और विद्यार्थियों के बेहतर भविष्य के लिए अपने कौशल का उपयोग करते हुए उत्तरोत्तर प्रगति की ओर अग्रसर रहें।

समिति के सहसचिव उमेश लाम्बा ने भी कॉलेज परिवार और विद्यार्थियों को कर्तव्य के प्रति निष्ठावान बनते हुए अपने-अपने दायित्व का निर्वहन करने प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि अपनी काबिलियत का सही दिशा में उपयोग कर नई सफलताओं की राह पर बढ़ें। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ प्रशांत बोपापुरकर ने कॉलेज परिवार से एकता और अनुशासन बनाए रखते हुए इस सत्र की आगामी परीक्षाओं में विद्यार्थियों के बेहतर प्रदर्शन के लिए अभी से प्रयास में जुट जाने का आह्वान किया, ताकि उत्कृष्ट नतीजे प्राप्त कर विद्यार्थी अपने परिवार और कॉलेज को गौरवान्वित कर सकें। उन्होंने सभी को बीते वर्ष 2023 की यादों से सीख लेते हुए वर्ष 2024 में नई उपलब्धियां हासिल करने प्रोत्साहित किया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *