7वां, 8वां, 9वां ग्रेड पे का इंतज़ार जारी, अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे लघुवनोपज प्रबंधक


6 फरवरी से कोरबा जिला के प्रबंधक भी रहेंगे शामिल
कोरबा(thevalleygraph.com)। छत्तीसगढ़ लघु वनोपज प्रबंधक संघ अपनी मांगों को लेकर आगामी 6 फरवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे। संघ ने 36 साल की मांग व वित्त विभाग से अनुमति मिलने के बाद भी प्रबंधकों को 7, 8, 9वां ग्रेड पे न मिलने के चलते मुख्यमंत्री व एमडी से मुलाकात कर अपनी मांगें रखी, जिसमें कोरबा जिले के प्रबंधक भी शामिल रहे।
लघु वनोपज संघ के प्रदेश अध्यक्ष रामाधार लहरी ने बताया कि प्रबंधक विगत 36 वर्ष से लगभग 14 लाख वनोपज संकलनकर्ता परिवारों को शासन के विभिन्न योजनाओं का लाभ पहुंचा रहे हैं। जिसमें तेंदूपत्ता संग्रहण, भुगतान व बोनस वितरण 14 लाख परिवारों का बीमा, छात्रवृत्ति, 65 प्रकार के लघु वन उपज का न्यूनतम संग्रहण दर में संग्रहण आदि शामिल है। प्रबंधकों की मेहनत के ही कारण आज पूरे भारत में छत्तीसगढ़ नंबर एक पर है। लघु वन उपज के संग्रहण में छत्तीसगढ़ सरकार को 13 राष्ट्रीय अवार्ड भी प्राप्त हुए हैं। इसके बाद भी प्रबंधक वर्ग की अनदेखी की जा रही है। उन्होंने बताया कि 2016 में प्रबंधकों के लिए सेवा नियम भी लागू किया गया था। जिसमें एक वर्ष के परीक्षा अवधि के बाद प्रबंधक नियमित माने जाएंगे। पर आज पर्यंत तक उन वादों को धरातल पर लागू नहीं किया गया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *