शून्य से 5 वर्ष तक के 540 बच्चों को पिलाई गई दो बूंद जिंदगी की, HTPS चिकित्सालय में चला पोलियो ड्रॉप्स अभियान


कोरबा(theValleygraph.com)। हसदेव ताप विद्युत गृह चिकित्सालय सदैव ही आम जनता के लिए सामाजिक दायित्व के निर्वहन में अग्रणी रहा है। इस बार भी पल्स पोलियो राष्ट्रीय कार्यक्रम के तहत बच्चों को दो बूंद जिंदगी की पिलाकर पोलियो मुक्त राष्ट्र बनाने में अपनी सहभागिता निभाने में चिकित्सालय तत्पर रहा। हसदेव ताप परियोजना के प्रमुख संजय शर्मा व परियोजना की प्रथम महिला निहारिका शर्मा के मुख्य आतिथ्य और मार्गदर्शन, मुख्य अभियंता हेमंत सिंह व रुक्मिणी सिंह के विशिष्ट आतिथ्य में चिकित्सालय में प्रात: आठ बजे से पोलियो ड्रॉप्स पिलाना आरंभ कर दिया गया था। रविवार को शाम पांच बजे तक प्रथम चरण में लगभग 540 बच्चों को दवा पिलाई गई। चिकित्सालय के अलावा शॉपिंग सेंटर एवं ढांढपारा में भी शिविर लगा कर बच्चों को दवा पिलाई गई। इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए श्री शर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय कार्यक्रम के तहत बच्चों के हित में किया गया यह कार्य एक पवित्र कार्य है। इसमें हमारी सहभागिता सौभाग्य की बात है। वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डॉ मंजुला साहू के कुशल नेतृत्व और पोलियो प्रभारी डॉ रेणु कौशिक के देखरेख में कार्यक्रम सफलतापूर्वक संचालित हुआ। इस अवसर पर चिकित्साधिकारी डॉ पूनम कुजुर व डॉ सागर, स्टाफ नर्स इंचार्ज श्रीमती पाइक, स्टाफ नर्स श्रीमती विश्वास, वार्ड आया योगेश्वरी, वार्ड ब्वाय जयंत, अरविंद और नरेन्द्र उपस्थित रहे। इन सभी की सहभागिता सराहनीय रही। कल कार्यक्रम के दूसरे चरण में घर-घर जाकर पोलियो ड्रॉप्स पिलाई जाएगी, ताकि पांच साल तक की उम्र का कोई भी बच्चा छूट न जाए। अतिरिक्त मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ खरे ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी को साधुवाद दिया ।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *