सरोज पांडेय ने कहा- राहुल गांधी की यात्रा आगे पाठ पीछे सपाट, रही बात लोकसभा चुनाव में टक्कर की, तो कांग्रेस और उनकी प्रत्याशी कोरबा के मैदान में कहीं है ही नहीं


भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडेय ने कोरबा लोकसभा क्षेत्र के चुनावी रण में कमल खिलाने के अपने विजय अभियान का शंखनाद करते हुए प्रेस के साथियों से की चर्चा।

कोरबा(theValleygraph.com)। भारतीय जनता पार्टी की कद्दावर नेत्री सरोज पांडेय पार्टी की टिकट हासिल करने के बाद अपने कोरबा लोकसभा क्षेत्र के चुनावी रण में उतर गईं हैं। बतौर प्रत्याशी पार्टी के उनके नाम के ऐलान के बाद रविवार को पहली बार वे कोरबा पहुंची और पत्रकारों से मुखातिब हुई। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की यात्रा पूरे देश में चली, इस क्षेत्र से भी गुजरी पर उनकी यात्रा आगे पाठ पीछे सपाट की तरह गुजर गई और पूरे देश में ऐसे ही घूमती रही। देश में वे घूमते हैं पर उनके पास स्वयं कोई मुद्दे नहीं। कांग्रेस कहीं पर है नहीं, नेतृत्व विहीन है और पार्टी खुद अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है। मुझे लगता है कि कांग्रेस के पास कुछ मुद्दे नहीं हैं तो संभावना की कोई बात ही नहीं दिखती। कांग्रेस से सीधी टक्कर पर उनका कहना था कि कांग्रेस कहीं नहीं है, मैदान में कहीं नहीं है। उसके पास कोई वोट नहीं है कोई योजना नहीं, कोई नेतृत्व नहीं है कोई आकर्षण नहीं है। और तो और वर्तमान प्रत्याशी और सांसद, जो पिछले पांच साल से उन्होंने क्या किया, यह बताने के लिए भी कुछ नहीं है।

उन्होंने कहा कि पिछले पांच साल में अपने क्षेत्र के विकास के लिए कौन से कार्य किए, कितनी सक्रियता रही, इन सब बातों का लेखा जोखा होना चाहिए। जब हम जनता के दरबार में जाते हैं तो इन सब का लेखा जोखा ही एक जनप्रतिनिधि की भूमिका में हमारी बुनियाद तय करता है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *