कोरबा(thevalleygraph.com)। आज शुक्रवार है और कल से चौथे शनिवार-रविवार की छुट्टी पर बैंक हॉलिडे रहेगा। इस तरह होली और हॉलिडे पर शनिवार से सोमवार तक तीन दिन न तो दफ्तरों में बाबू मिलेंगे और न ही बैंकों में बैंकर से मुलाकात हो सकेगी। ऐसे में अगर कोई ऐसा जरुरी काम रह गया, हो जिसके लिए छुट्टियां खत्म होने का इंतजार महंगा पड़ सकता है तो उसे आज ही निपटा लें। नहीं तो अगले तीन दिन की परेशानी सीधे मंगलवार को ही दूर की जा सकेगी।
वैसे तो रंगों का पर्व होली सोमवार को है, पर उसकी रंगत में लोग दो दिन पहले ही रंग जाते हैं। मौज-मस्ती और तकरार को भुलाकर मित्रता में खो जाने का यह त्योहार हर धर्म-आयु और वर्ग के लोग शांति-सौहार्द्र व प्रेम के साथ मिलकर मनाते हैं। इस बार जहां सोमवार को होली की छुट्टी पड़ रही है, उससे दो दिन पहले शनिवार और रविवार पर भी सरकारी कार्यालयों के पट बंद रहेंगे। इसके अलावा माह का चौथा शनिवार-रविवार होने के कारण बैंक वाले भी अवकाश मनाएंगे और बैंकिंग बंद रहेगी। इस तरह शुक्रवार को दफ्तरों में जो ताला लगेगा, वह अब सीधे मंगलवार को ही खुल सकेगा। ऐसे में हर खास और सामान्य काम-काज तीन दिन के लिए थम जाएंगे।