होली में सांसद निवास पर फाग झमाझम, ढोल-मंजीरे के सुरीले शोर में झूमें नेता प्रतिपक्ष Dr महंत


सांसद ज्योत्सना महंत ने भी गाया फाग, बजाया मंजीरा और जनता को दी होली की शुभकामनाएं।

कोरबा(theValleygraph.com)। सोमवार को जहां सारा शहर होली के रंगों से सराबोर रहा, सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत के निवास में भी विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर समर्थकों के साथ जहां सांसद श्रीमती महंत ने भी मंजीरे का आनंद लिया, सभी के साथ मिलकर फाग गाया और पारंपरिक तरीके से होली मनाई गई। खास बात यह रही कि समारोह में मौजूद रहे विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत भी लोकगीतों के मधुर संगीत पर झूमते नजर आए। होली का त्यौहार सभी दलों के राजनेताओं को एक साथ लाने के लिए जाना जाता था। यह एक ऐसा अवसर होता है जब राजनेता वैचारिक मतभेदों से ऊपर उठकर त्यौहार मनाते हैं और ऐसा नजारा अपने आप में काफी रोचक बन जाता है। इसी कड़ी में लोकसभा क्षेत्र की सहज व सरल कांग्रेस प्रत्याशी व सांसद ज्योत्सना चरणदास के निवास में आयोजित होली मिलन समारोह में फ़ाग के धुन में नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने भी जमकर आनंद लिया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *