Home कोरबा पुलिस की पकड़ में आए साढ़े पांच किलो गांजा लेकर ग्राहक की...

पुलिस की पकड़ में आए साढ़े पांच किलो गांजा लेकर ग्राहक की तलाश कर रहे दो जिलों के चार तस्कर

256
0
Oplus_131072

ऑपरेशन सजग कोरबा के तहत इन दिनों ताबड़तोड़ कार्यवाही की जा रही है। इसके अलावा जिले में एक्टिव आदर्श आचार संहिता के मद्देनजर भी पुलिस टीमें अलर्ट मोड पर हैं। पुलिस कप्तान सिद्धार्थ तिवारी की गाइडलाइन के तहत सूचनाओं पर त्वरित एक्शन भी लिया जा रहा है। इसी कड़ी में पुलिस को मिली एक टिप पर फौरन दबिश दी गई। खबर मिली थी कि कुछ संदिग्ध लोग वाहन में नशे का सामान लेकर ग्राहक की तलाश कर रहे हैं। इस इंटेल पर जब पुलिस टीम ने घेराबंदी की, तो कोरबा और पड़ोसी जिला रायगढ़ समेत कुल चार आरोपियों को धर-दबोचा गया। इनके पास से साढ़े पांच किलो गांजा बरामद किया गया, जिसके बेचने की फिराक में यहां वे पहुंचे थे। एक इको वाहन और प्लेजर समेत पकड़े गए गांजा तस्करों में शहर से लगे ग्राम उरगा से लेकर रायगढ़-ओडिशा की सीमा से लगे लैलूंगा और घरघोड़ा के लोग भी शामिल हैं, जिन्हें जेल के हवाले कर दिया गया है। सजग कोरबा अभियान के तहत सायबर सेल कोरबा व उरगा पुलिस के ज्वाइंट एक्शन में आरोपियों के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत की गई कार्यवाही।

कोरबा(thevalleygraph.com)। जिला पुलिस कप्तान सिद्धार्थ तिवारी (IPS) के निर्देश अनुसार पुलिस द्वारा सजग कोरबा अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत विभिन्न स्थानों से प्राप्त सूचना पर कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में सायबर सेल कोरबा के टीम को सूचना मिली कि एक सिल्वर कलर के इको वाहन में कुछ लोग अवैध मादक पदार्थ गांजा रखकर बिक्री के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे हैं। इस सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए जांच सुनिश्चित करने तत्काल एक संयुक्त टीम बनाकर ग्राम संडैल रवाना की गई। बताए गए प्वाइंट पर संदेही वाहन व लाल रंग के प्लेजर को घेराबंदी कर कुल चार व्यक्तियों को पकड़ा गया। उनके कब्जे से 5 किलो 500 ग्राम मादक पदार्थ गांजा बरामद किया गया। पकड़े गए गांजा, इको वाहन व प्लेजर समेत कुल 4 लाख 8500 रूपये की सामग्री कब्जे में ली गई है। आरोपियों को धारा 20 (बी) एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के अंतर्गत गिरफ्तार कर न्याययिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। कोरबा पुलिस द्वारा नशीली दवाइयों, जुआ, सट्टा तथा अन्य अवैध कार्य करने वालों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। पुलिस अधीक्षक श्री तिवारी द्वारा दिए गए जिले में नशे के कारोबार पर अंकुश और अवैध नशे पर सख्त कार्यवाही के निर्देश का पालन सुनिश्चित करने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा यूबीएस चौहान, नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा भूषण एक्का, नगर पुलिस अधीक्षक दर्री रविंद्र कुमार मीना (IPS)) के मार्गदर्शन में थाना क्षेत्रांतर्गत अवैध कारोबार करने वालों की धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है।

पकड़े गए आरोपी

1. रूप लाल यादव पिता गंगा राम यादव उम्र 32 वर्ष निवासी शाहपुर थाना धरमजयगढ़ जिला रायगढ़
2. अनिकेत प्रजापति पिता समारोह राम उम्र 25 वर्ष निवासी बरपाली थाना उरगा जिला कोरबा
3. कमलेश अगरिया पिता समारोह राम उम्र 27 वर्ष निवासी पुलीकुंडा थाना लैलूंगा जिला रायगढ़
4. झासू दास पिता दशरथ दास उम्र 38 वर्ष निवासी बडेगुमडा थाना घरघोड़ा जिला रायगढ़
———-

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here