Home कोरबा Raid: अंग्रेजी ठेके में सुपरवाइजर प्रतिपाल से लेकर मल्टीवर्कर होलिका तक इंग्लिश...

Raid: अंग्रेजी ठेके में सुपरवाइजर प्रतिपाल से लेकर मल्टीवर्कर होलिका तक इंग्लिश बोतलें लिए देसी अंदाज में मिलावट करते पकड़ी गई Wineshop की पूरी टीम

213
0
Oplus_0

मिलावट के विरुद्ध कसावट के लिए सख्त कदम उठाते हुए बीते शनिवार को शहर की अंग्रेजी Wineshop में छापा मार कार्यवाही की गई। मौके पर इस Wineshop में पूरी टीम ही मिलावट का कारोबार करते अंग्रेजी की खाली बोतलों को आधी मदिरा को पूरा करते पकड़ी गई। आरोपियों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 38(क) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

https://news.google.com/s/CBIwjtOs2k8?sceid=IN:en&sceid=IN:en&r=0&oc=1

कोरबा(theValleygraph.com)। विदेशी मदिरा दुकान ट्रांसपोर्ट नगर कोरबा में संचालित विदेशी मदिरा दुकान में शनिवार 8 जून को आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान सुपरवाइजर प्रतिपाल यादव, सेल्समेन प्रवीण जायसवाल एवं मल्टीवर्कर होलिका सिंह को मदिरा मिलावट करते पकड़ा गया। प्रशासन के निर्देश पर की गई विभागीय छापामार कार्यवाही में आरोपियों के क़ब्ज़े से 6 नग McD no1 बॉटल में भरी मिलावटी मदिरा, 6 नग McD no1 बॉटल की ख़ाली शीशी ढक्कन, 6 नग Goa की ख़ाली शीशी, 4 नग AftrDrk की ख़ाली शीशी एवं ढक्कन बरामद किया गया। आरोपियों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 38(क) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here