केन्द्रीय विद्यालय- 2 NTPC कोरबा में 53th क्षेत्रीय खेल कूद प्रतियोगिताओं का आगाज, रायपुर संभाग के 23 स्कूलों की 114 Girls Students ले रहीं हिस्सा


Korba(thevalleygraph.com)। केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक – 2 NTPC कोरबा में मंगलवार 9 जून से 53th क्षेत्रीय खेल कूद प्रतियोगिताएं प्रारम्भ हुई। तीन दिन तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में अंडर-14, 17, 19 की चेस, जूडो एवं ताइक्वांडो में रायपुर संभाग के 23 केंद्रीय विद्यालयों की 114 छात्राएं प्रतिभाग करेंगी।

विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं एनटीपीसी लिमिटेड कोरबा के परियोजना प्रमुख राजीव खन्ना इस प्रतियोगिता के उदघाटन समारोह के मुख्य अतिथि रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में शशि शेखर मानव संसाधन प्रमुख एनटीपीसी लिमिटेड कोरबा ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। इसके साथ ही विभिन्न प्रतियोगिताओं को सुचारू रूप से आयोजित करवाने के लिए 12 खेल अधिकारी विशेषज्ञों की टीम का भी वरिष्ठ शिक्षिका श्रीमती अर्चना खरे द्वारा पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया।

सर्वप्रथम विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। स्वागत समारोह की इस कड़ी में विद्यालय के प्राचार्य एसके साहू ने स्वागत भाषण में विद्यालय की वर्ष भर की खेल कूद उपलब्धियों का वर्णन किया एवं प्रतिभागी छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। विद्यालय के राष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी मास्टर अथर्व श्रीवास्तव ने सभी विद्यालयों के प्रतिभागियों को परेड के बाद शपथ दिलवाई।

स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है : NTPC परियोजना प्रमुख राजीव खन्ना

मुख्य अतिथि रहे विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं एनटीपीसी लिमिटेड कोरबा के परियोजना प्रमुख राजीव खन्ना ने छात्राओं को शुभकामनाओं के साथ-साथ, खेल भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया एवं स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है, इस बात पर विशेष ध्यान आकर्षित कराया। अंत में मुख्य अतिथि ने सभी विद्यालय के प्रतिनिधियों से हाथ मिला कर परिचय प्राप्त किया एवं गुब्बारे छोड़ कर प्रतियोगिताओं का शुभारंभ घोषित किया। आभार प्रदर्शन विद्यालय के खेल शिक्षक अस्मित कुमार द्वारा किया गया एवं मंच संचालन आरके देवांगन ने किया। तत्पश्चात खेल अधिकारी विशेषज्ञों ने चेस, जूडो एवं ताइक्वांडो की विभिन्न वर्गों की प्रतियोगिताएं प्रारम्भ की। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विद्यालय के सभी शिक्षक एवं कार्यालय अधिकारीयों का विशेष योगदान रहा।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *