डॉ संजय और मनीष की जोड़ी ने जीता एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना डबल्स टूर्नामेंट में बैडमिंटन के चैम्पियन का खिताब


वीडियो में देखें रोमांचक मुकाबला…एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना डबल्स चैंपियनशिप-2023: बुधवार को खेले गए गए फाइनल मुकाबलों में देखने को मिली रोमांचक भिड़ंत, रनरअप रही अविनाश पाठक व नरेंद्र उइके की जोड़ी

कोरबा(thevalleygraph.com)। एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना डबल्स बैडमिंटन चैंपियनशिप के लिए बुधवार को खेले गए फाइनल्स में टूर्नामेंट की विजेता जोड़ी का फैसला हो गया। इस प्रतिस्पर्धा में खिलाड़ियों ने एक से बढ़कर एक प्रदर्शन किए पर आखिर में जीत की श्रृंखला कायम रखते हुए डॉ संजय अग्रवाल प मनीष गुप्ता की जोड़ी ने चैंपियन का खिताब अपने नाम कर लिया। अविनाश पाठक व नरेंद्र उइके की जोड़ी प्रतियोगिता में उपविजेता रहे।

नगर निगम कॉलोनी सुभाष नगर स्थित डबल बैडमिंटन कोर्ट में एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना डबल्स बैडमिंटन चैम्पियनशिप-2023 का आयोजन किया गया। इस चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला बुधवार को खेला गया। 25 से 55 वर्ष आयु वर्ग के खिलाड़ियों के लिए आयोजित प्रतियोगिता के प्रत्येक मैच में खिलाड़ियों के बीच मुकाबला काफी रोमांचक था। नतीजों पर गौर करें तो 25 प्लस आयु वर्ग के टूर्नामेंट में डॉ संजय अग्रवाल व मनीष गुप्ता की जोड़ी ने विजेता का खिताब अपने नाम कर लिया, जबकि अविनाश पाठक व नरेंद्र उइके की जोड़ी ने उपविजेता के रूप में अपना खेल समाप्त किया। तीन सेट में चले टूर्नामेंट के इस अंतिम मुकाबले में विजेता जोड़ी का निर्णय 14-21, 21-17, 22-20 अंकों से किया गया। टूर्नामेंट के आखिर में आयोजित प्रशस्ति कार्यक्रम में एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना के पदाधिकारियों ने मौजूदगी दर्ज कराते हुए विजेता-उपविजेता व स्पर्धा में शामिल सभी खिलाड़ियों को खेल में उम्दा प्रदर्शन के लिए हौसला बढ़ाया। इस दौरान कोरबा जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष अशोक शर्मा, सचिव गोपाल शर्मा, डॉ शिरीन लाखे, श्रीमती मधु पांडेय, एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना के अध्यक्ष डॉ संजय अग्रवाल, सचिव मनीष गुप्ता, कोषाध्यक्ष भूषण उरांव, कोच अमरजीत सिंह के अलावा कोरबा जिला बैडमिंटन संघ व एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना के समस्त सदस्य मौजूद रहे।

अंडर-15 व 17 टूर्नामेंट के दोनों वर्ग में ईमोन और अद्विका की दोहरी जीत
इसी माह स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर 15 अगस्त को एकलव्य स्पोट्स एरिना में बैडमिंटन की बारीकियां सीख रहे बच्चों के लिए प्रतियोगिता रखी गई थी। यहां प्रशिक्षण लेने वाले बच्चों के बीच ही अंडर-17 व अंडर-15 वर्ष आयु वर्ग बालक और बालिकाओं के बीच टूर्नामेंट खेला गया। मुकाबलों में सभी बच्चों ने उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन प्रस्तुत किया। फाइनल भिड़ंत में भी अपनी जीत का सिलसिला बरकरार रखते हुए दो आयु वर्ग में ईमोन व अद्विका टूर्नामेंट के विनर का खिताब अपने नाम करने सफल हुए। अंडर-17 बालक वर्ग में ईमोन लाजरस विजेता रहे और सक्षम ठाकुर उप विजेता रहे। अंडर-17 के बालिका वर्ग में अद्विका उइके विजेता व नंदिका गुप्ता उप विजेता रही। इसी तरह अंडर-15 बालक वर्ग की प्रतियोगिता में भी ईमोन लाजरस विजेता व कृतार्थ सिंह उपविजेता और अंडर-15 बालिका वर्ग में अद्विका उइके पुन: विजेता तो आयूषी मजूमदार उपविजेता रही।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *