कोरबा(theValleygraph.com)। पदोन्नति के बाद भी कई पदोन्नत प्रधान पाठकों ने नए कार्यस्थल पर दिए गए समय में ज्वाइनिंग नहीं दी है। ऐसे रिक्त पदों पर वरिष्ठता क्रम में प्रतीक्षारत सहायक शिक्षकों को अवसर प्रदान करते हुए प्राथमिक शाला प्रधान पाठक के पद पर पदोन्नत किए जाने की मांग की गई है। यह मांग छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक/समग्र शिक्षक फेडरेशन जिला – कोरबा (Chhattisgarh) द्वारा की गई है। इस संबंध में संघ के प्रदेश संगठन मंत्री नोहर चंद्रा, कोरबा जिलाध्यक्ष विनोद कुमार सांडे, कार्यकारी जिलाध्यक्ष कोरबा उत्तरा कुमार साहू एवं जिला सचिव कोरबा अशोक राठिया समेत एक प्रतिनिधिमंडल ने जिला शिक्षा अधिकारी कोरबा टीपी उपाध्याय से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा है। छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक/समग्र शिक्षक फेडरेशन जिला – कोरबा (Chhattisgarh) ने किया है कि पदोन्नति के बाद शेष रिक्त पदों पर पदोन्नति प्रदान करने की प्रक्रिया आगे बढ़ाते हुए मांग पूर्ण की जाए।
DEO टीपी उपाध्याय को सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया है कि प्राथमिक शाला प्रधान पाठक पद पर विगत 18/08/2024 को 217 पदों पर पदोन्नति की काउंसिलिंग ली गई थी। पदोन्नत प्रधान पाठकों को 27अगस्त 2024 तक कार्यभार ग्रहण करने का समय दिया गया था। छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक/समग्र शिक्षक फेडरेशन जिला – कोरबा (Chhattisgarh) प्रदेश संगठन मंत्री नोहर चंद्रा ने कहा है कि तय की गई अवधि तक कार्यभार ग्रहण नहीं करने पर प्रधान पाठक के पद को रिक्त मानते हुए वरिष्ठता के आधार पर प्रतीक्षारत सहायक शिक्षकों को पदोन्नत किया जाना चाहिए। उन्होंने मांग की है कि अविलंब काउंसिलिंग तिथि घोषित की जाए और प्रधान पाठक पद पर शीघ्र पदोन्नत करने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।