कोरबा(thevalleygraph.com)। एचटीपीएस कॉलोनी लाल मैदान में छत्तीसगढ़ का पारंपरित पर्व भोजली उत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। स्वर्गीय शांति लाल गौतम स्मिृति में आयोजित कार्यक्रम लाल मैदान में रखा गया था। इस कार्यक्रम में प्रेम कुमार गौतम अपने पिता स्व. शांतिलाल गौतम की याद में हर साल भोजली उत्सव का यह र्कायक्रम आयोजित करते हैं और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पिता की याद में पुरस्कृत करते हैं। इस वर्ष यह कार्यक्रम 15वें साल किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में कॉलोनी की महिलाएं, युवतियां व आस-पास के नागरिक मौजूद रहे और कार्यक्रम का आनंद लिया।