बच्चों के लिए इस बार 6-6 दिन दशहरा-दिवाली का त्योहार, 6 दिन विंटर वेकेशन के बाद सीधे New Year-2024 में खुलेंगे स्कूल


लोक शिक्षण संचालनालय, छत्तीसगढ़ के निदेशक ने इस संबंध में प्रमुख सचिव, स्कूल शिक्षा विभाग को एक पत्र के साथ गणना पत्रक जारी किया है। इस पर शासन स्तर से निर्णय लिए जाने की प्रक्रिया अभी प्रस्तावित स्तर पर है। 2024 में गर्मी की छुट्टियां भी 46 दिन का दिए जाने का है प्रस्ताव।

कोरबा(theValleygraph.com)। शासकीय, निजी और अनुदान प्राप्त शैक्षणिक संस्थाओं समेत प्रदेशभर के विद्यालयों के लिए मौजूदा शिक्षा सत्र के लिए घोषित किए जाने वाले अवकाश की तिथियों के निर्धारण के लिए प्रस्तावित गणना पत्रक जारी किया गया है। इसके अनुसार इस बार दशहरा, दीपावली और शीतकालीन अवकाश 6-6 दिनों का होगा। 23 से 28 अक्टूबर तक दशहरा अवकाश होगा, जिसके अगले दिन यानी 29 अक्टूबर को रविवार है। इस तरह स्कूल 7 दिन बाद 30 अक्टूबर को खुलेंगे। इसके बाद 11 से 16 नवंबर तक दीपावली अवकाश रहेगा। फिर 25 से 30 दिसंबर तक शीतकालीन अवकाश होगा, जिसके अगले दिन रविवार है। अगर यह प्रस्ताव मंजूर होता है, तो विंटर वेकेशन के बाद स्कूलों के पट सीधे नए साल पर, यानी एक जनवरी 2024 को ही खुलेंगे। शिक्षा सत्र 2023-24 की समाप्ति के बाद अगले साल की गर्मी की छुट्टियों के लिए प्रस्तवित तिथियों की बात करें, तो इसके लिए एक मई से 16 जून तक की कुल 46 दिन का अवकाश दिए जाने का प्रस्ताव है।

लोक शिक्षण संचालनालय, छत्तीसगढ़ के निदेशक ने इस संबंध में प्रमुख सचिव, स्कूल शिक्षा विभाग को एक पत्र के साथ सत्र 2023-24 के लिए कुल 64 दिनों का गणना पत्रक जारी किया है। इस पर शासन स्तर से निर्णय लिए जाने की प्रक्रिया अभी प्रस्तावित स्तर पर है। इसमें बताया गया है कि प्रस्तावित तौर पर शिक्षा सत्र 2023-24 के अंतर्गत 16 जून 2023 से 30 अप्रैल 2024 तक के लिए राज्य की शैक्षणिक संस्थाओं के लिए अवकाश की घोषणा की जानी है। इस विषय के अनुक्रम में शिक्षा सत्र 2023-24 (16 जून 2023 से 30 अप्रैल 2024 तक ) में शासकीय विद्यालय, अनुदान प्राप्त गैर अनुदान प्राप्त शालाओं एवं डीएड, बीएड, बीएड और एमएड कॉलेजों में दिए जाने वाले अवकाश की तिथियों के निर्धारण करने के लिए गणना पत्रक संलग्न किया गया है। इस गणना पत्र में कुछ इस प्रकार से प्रदेश के समस्त स्कूलों को अवकाश दिय जाना प्रस्तावित है।


 

  • दशहरा अवकाश दिनांक – 23/10/2023 से 28/10 /2023 तक कुल 06 दिन
  • दीपावली अवकाश दिनांक 11/11/2023 से 16/11/2023 तक कुल 06 दिन
  • शीतकालीन अवकाश दिनांक 25/12/2023 से 30/12/2023 तक कुल 06 दिन
  • ग्रीष्मकालीन अवकाश दिनांक 01/05/2024 से 15/06/2024 तक कुल 46 दिन
  • योग- 64 दिन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *