December 8, 2023

कलेक्टोरेट में EVM की सुरक्षा कर रहे कांस्टेबल ने अपनी ही बंदूक से खुद को किया शूट

1 min read

कोरबा(theValleygraph.com।) सोमवार को गांधी जयंती के दिन जिले में पदस्थ एक पुलिस कांस्टेबल ने अपनी ही रायफल से खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली। उसने यह आत्मघाती कदम क्यों उठाया, इसकी जांच की जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम के साथ डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक एक्सपर्ट मौके पर पहुंचे और तहकीकात में जुट गए हैं।

दो अक्टूबर की शाम की यह घटना कलेक्टोरेट परिसर की है। बताया जा रहा है कि मृतक आरक्षक ललित सोनवानी निर्वाचन शाखा में ईवीएम मशीन को सुरक्षा में तैनात था। पिछले दो माह से कलेक्टर कार्यालय के पीछे निर्वाचन कार्यालय के बाजू में ड्यूटी कर रहा था। आज शाम के करीब साढ़े सात बजे गोली चले की आवाज आई। पास में मौजूद लोगो ने कमरे में जाकर देखा तो वहां खून से लथपथ ललित सोनवाली की लाश पड़ी मिली। उसके सीने से गोली आरपार हो गया था। घटना की सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम भी मौके पर मौजूद है। आरक्षक ने ये आत्मघाती कदम क्यों उठाया इस बात का खुलासा अब तक नही हो पाया है। मगर गोलीकांड की इस घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © https://contact.digidealer.in All rights reserved. | Newsphere by AF themes.