सिरफिरे आशिक ने रास्ता रोककर पूछा, मुझसे शादी करोगी, कॉलेज स्टूडेंट ने कहा NO…और फिर…


Video:- चापड़ से प्राण-घातक हमला करने वाले 2 दिन से फरार आरोपी को कोटा पुलिस ने किया गिरफ्तार। कॉलेज जा रही छात्रा पर प्राणघातक हमला कर था। बिलासपुर-मुंगेली नाका चौक से किया गिरफ्तार। पकड़ा गया आरोपी योगेश कुमार उर्फ़ मोटू साहू पिता परस राम साहू उम्र 23 साल साजापाली खैरझिटी थाना कोटा का रहने वाला है।

एक बदमाश कॉलेज में ही पढ़ने वाली युवती से एकतरफा प्रेम करता था। पर युवती के मन में केवल पढ़ाई और करियर की धुन सवार थी। इसके बाद भी युवक उसे आते जाते परेशान करता और बार बार शादी की जिद करता। युवती तंग आ चुकी थी। युवक के गलत इरादे को वह जानती थी, पर इस बारे में उसने परिजनों और दोस्तों से कुछ भी साझा न किया। आखिर युवक ने वह कर दिया, जिसकी कल्पना किसी ने न की थी। अपनी जिद को जुनून बनाकर युवक ने कॉलेज से लौट रही छात्रा का पहाड़ी के वीराने में रास्ता रोक लिया। फिर सवाल किया कि क्या वह उससे शादी करेगी। जवाब फिर ना में मिलने पर युवक ने आपा खो दिया और बैग में रखे धारदार हथियार से युवती पर ताबड़तोड जान लेवा वार कर के फरार हो गया। आरोपी को पुलिस ने वारदात के दो दिन के भीतर गिरफ्तार कर लिया है।

बिलासपुर(theValleygraph.com)। पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष सिंह के द्वारा शासकीय निरंजन केसरवानी महाविद्यालय कोटा मे पढ़ने वाली छात्रा के साथ प्राण-घातक हमला करने वाले आरोपी के विरुद्ध त्वरित कार्यवाही करने निर्देशित किया था।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमती अर्चना झा एवं अनविभागीय पुलिस अधिकारी कोटा सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोटा टी.एस.नवरंग के नेतृत्व में शा.निरंजन केशरवानी महाविद्यालय के छात्रा पर चपड़ा से प्राण-घातक हमला कर घटना-कारित कर फरार आरोपी को 2 दिवस में कोटा पुलिस ने गिरफ्तार किया।

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार 4 दिसंबर को शासकीय निरंजन केशरवानी महाविद्यालय कोटा की छात्र प्रार्थी मनु राजपूत थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया वह 4 दिसंबर को ही पढ़ाई करने शासकीय निरंजन केशरवानी महाविद्यालय कोटा गया था। कॉलेज की छात्रा कु. हेमा सिंह ठाकुर पिता स्व.संतोष ठाकुर उम्र 21 साल ग्राम कलारतराई के रहने वाली जो एम.ए. अर्थशास्त्र प्रथम सेमेस्टर की नियमित छात्रा है जो पढ़ाई करने आई थी मैं कॉलेज में था। तभी उसे गौरव कौशिक के द्वारा जानकारी दी गई कि हेमा सिंह ठाकुर पढ़ाई करने पश्चात अपने घर जा रही थी। दोपहर करीब 2.10 बजे कोटसागरपारा कोटा कॉलेज के पास का बालक छात्रावास पहाड़ी रास्ता के पास पहुंची थी। तभी योगेश साहू निवासी साजापाली खैरझिटी के द्वारा रास्ता रोककर लोहे के हथियार चापड़ से हत्या करने की नियत से कई बार वार किया और भाग गया। हमले से हेमा के सिर व गर्दन से खून निकल रहा था और वह जमीन पर गिर गई। इस सूचना पर मनु अपने कॉलेज के दोस्तों के साथ जाकर देखा। हेमा सिह ठाकुर जमीन पर गिरी पड़ी थी सिर व गर्दन से खून निकल रहा था देख कर वह अपने दोस्तों के साथ बाइक में इलाज के लिए कोटा अस्पताल लेकर गए और हेमा सिंह ठाकुर के परिजन एवं कॉलेज के प्राध्यापकों कों बताया। प्रार्थी के रिपोर्ट तत्काल थाना प्रभारी कोटा टी.एस.नवरंग पुलिस स्टाफ के साथ कोटा अस्पताल में जाकर पीड़िता/आहिता कु. हेमा ठाकुर की स्थिति से अवगत होकर पीड़िता को सिम्स अस्पताल बिलासपुर रिफर किए जाने बाद घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। दौरान विवेचना के कथन गवाहन,आहत का मुलाहिजा रिपोर्ट, निरीक्षण घटना स्थल से खून आलूदा मिट्टी जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। विवेचना दौरान घटना स्थल से फरार आरोपी योगेश कुमार उर्फ मोंटू साहू का साजापाली खैरझिटी, गोबरीपाट, कोटा बरद्वार, मोंहदी एवं कई स्थानों लगातार 02 दिन तक दिन-रात पतासाजी दौरान सूचना मिला की आरोपी योगेश कुमार उर्फ मोटू साहू बिलासपुर-मुंगेली नाका चौक के आसपास छुपा है। सूचना पर तत्काल कोटा पुलिस टीम जाकर घेराबंदी कर बिलासपुर मुंगेली नाका के पास आरोपी योगेश कुमार उर्फ मोटू साहू पिता परशुराम साहू उम्र 23 साल साकिन साजापाली खैरझिटी थाना कोटा जिला बिलासपुर (छ.ग.) को अभिरक्षा में लेकर थाना कोटा लाया गया। आरोपी से पूछताछ दौरान बताया कि एकतरफा प्रेम होने से कु. हेमा ठाकुर द्वारा शादी करने से मना करने पर घर से बैग में चपड़ा लेकर हत्या करने की नीयत कॉलेज आया था। इसी दौरान शासकीय निरंजन केशरवानी महाविद्यालय के पहाड़ी रास्ता के पास मौका मिलने पर लड़की द्वारा शादी से इनकार किए जाने पर हेमा ठाकुर के गला एवं सिर पर चपड़ा से कई बार वार किया। जिससे वह बेहोश होकर गिर गई व मैं मौके से फरार हो गया। आरोपी से मेमोरेंडम कथन लेकर घटना में प्रयुक्त चपड़ा जप्त कर आरोपी योगेश कुमार उर्फ मोटू साहू को 6 दिसंबर को विधिवत‌् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

इस संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी टीएस नवरंग, सहायक उप निरीक्षक ओंकार बंजारे, आरक्षक भोप साहू और खिलावन नेताम का सराहनीय योगदान है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *