सदन से अनुपस्थित रहने वाले सांसदों का भी काटा जाना चाहिए मानदेय : डॉ RC पांडेय


Dr RC Pandey ने कहा कि देश के 140 करोड़ जनता का लोकसभा और राज्यसभा में प्रतिनिधित्व कर रहे सांसदों को बेवजह सदन की प्रक्रिया बाधित करना या सदन से गायब रहना उचित नहीं। इसलिए मेरी यह मांग है कि जिस प्रकार कोई दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी जब काम पर अनुपस्थित रहता है, तो उसे उस दिन का मानदेय नहीं मिलता। उसी प्रकार मेरी शासन से यह मांग है कि ऐसे सांसद, जो सदन की कार्रवाई में जिस दिन हिस्सा नहीं लेते, उन्हें भी उस दिन का मानदेय नहीं मिलना चाहिए। आशा है कि इससे अनुशासन कायम हो सकेगा।

कोरबा(theValleygraph.com)। आए दिन विपक्षी सांसदों द्वारा संसद की कार्रवाई को चाहे लोक सभा हो या राज्यसभा बिना वजह ठप कर दि‌या जाता है। इस संबंध में दर्री निवासी चिकित्सक और भाजपा नेता डॉ आरसी पांडेय ने कहा कि यह देश व देश की जनता की भावनाओं के साथ खिलवाड़ है। 140 करोड़ भारतीयों के नुमाइंदे बनकर लोकसभा व राज्यसभा में देशसेवा, जनता की भलाई तथा संविधान की रक्षा के लिए शपथ लेते हैं। इसके लिए उन्हें जनता की गाढ़ी कमाई वेतन के रूप में प्रदान की जाती है। परंतु संसद की कार्रवाई कई दिनों तक ठप्प कर दी जाती है। कोई काम काज नहीं हो पाता और वे केवल तनख्वाह लेते है। इससे देश का करोड़ों का नुकसान भी होता है। जिस प्रकार कोई दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी जब काम पर अनुपस्थित रहता है, तो उसे उस दिन का मानदेय नहीं मिलता। उसी प्रकार मेरी शासन से यह मांग है कि ऐसे सांसद, जो सदन की कार्रवाई में जिस दिन हिस्सा नहीं लेते, उन्हें भी उस दिन का मानदेय नहीं मिलना चाहिए। अगर ऐसा होता है तो अनुपस्थिति का यह जो नजारा संसद में देखने को मिलता है, उस घर लगाम लगाई जा सके।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *