बैडमिंटन के चैंपियन बनने शुक्रवार से एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना के भव्य कोर्ट में भिड़ेंगे स्कूलों के जूनियर चैम्प


इंटर स्कूल बैडमिंटन टूर्नामेंट, एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना में होगा दो दिवसीय आयोजन।

कोरबा(theValleygraph.com)। जिले में शुक्रवार से स्कूल के जूनियर खिलाड़ियों के बीच बैडमिंटन के रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे। एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना कोरबा के बैनर तले इंटर स्कूल बैडमिंटन चैंपियनशिप का आगाज होगा। 29 और 30 दिसंबर को आयोजित दो दिनों के टूर्नामेंट में विभिन्न स्कूलों के करीब 100 खिलाड़ी अपनी खेल प्रतिभा दिखाते हुए चैंपियनशिप पर कब्जा करने कोर्ट में उतरेंगे। उद्घाटन सुबह 11 बजे आयोजित होगा, जिसके मुख्य अतिथि के रूप में एनईपीएस के चेयरमैन मुकेश साहू और सेंट जेवियर्स स्कूल की प्राचार्य श्रीमती लता एन पाटिल गेस्ट आफ आनर होंगी।

एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना के अध्यक्ष डॉ संजय अग्रवाल ने बताया कि यह टूर्नामेंट नगर निगम आवासीय परिसर स्थित एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना साडा कॉलोनी निहारिका में आयोजित किया जाएगा। इनमें सभी खिलाड़ी स्कूलों के छात्र-छात्राएं होंगे, जो अंडर 18 और अंडर 14 वर्ष आयु समूह में प्रतियोगिता का हिस्सा बनेंगे। मैच प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक खेले जाएंगे। उनके बीच कोर्ट में बैडमिंटन के जोशपूर्ण खेल में घमासान मुकाबले देखने को मिलेंगे। प्रतियोगिता में भाग लेने गुरुवार तक की स्थिति में लगभग 80 बालक-बालिकाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है। एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना एक ऐसा खेल प्रांगण है, जहां उच्च स्तरीय सुविधाओं से लैस अंतरराष्ट्रीय स्तर के इनडोर बैडमिंटन कोर्ट हैं। इस प्रतियोगिता में न्यू एरा पब्लिक स्कूल, सेंट जेवियर्स पब्लिक स्कूल, डीपीएस एनटीपीएस, डीपीएस बाल्को, सेंट थॉमस पब्लिक स्कूल, डीएवी कुसमुंडा, डीएवी एसईसीएल, ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल, जैन इंटरनेशनल स्कूल, ब्लू बर्ड पब्लिक स्कूल, कैरियर पब्लिक स्कूल समेत अन्य विद्यालयों के खिलाड़ी भाग लेंगे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *