आदर्श नगर पोड़ी बहार में 9 जनवरी से कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ।
कोरबा(theValleygraph.com)। कोरबा जिले के आदर्श नगर पोडीबहार में मंगलवार को भव्य कलश यात्रा के साथ श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ किया गया। यह श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन महिला समिति आदर्श नगर द्वारा 9 जनवरी से 15 जनवरी तक किया जा रहा है।
कलश यात्रा आदर्श नगर पोडीबहार से मुक्तिधाम तालाब से जल लेकर मिडिल स्कूल चौक से नीचे मोहल्ला से मंदिर परिसर में पहुंचकर संपन्न हुई। यात्रा में बड़ी संख्या में महिला श्रद्धालु पीत वस्त्र पहन कर व सिर पर कलश धारण कर शामिल हुई। इससे पूर्व कथा स्थल पर हवन पूजन किया गया। कथा का शुभारंभ करते हुए कथावाचक पंडित राजेश शास्त्री (वृंदावन धाम वाले) ने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा, ऐसी कथा है, जो जीवन के उद्देश्य एवं दिशा को दर्शाती है। इसलिए जहां भी भागवत कथा होती है, इसे सुनने मात्र से वहां का संपूर्ण क्षेत्र दुष्ट प्रवृत्तियों से खत्म होकर सकारात्मक उर्जा से सशक्त हो जाता है।
कथा का शुभारंभ करते हुए कथावाचक पंडित राजेश शास्त्री (वृंदावन धाम वाले) ने कहा कि कथा की सार्थकता तभी सिद्ध होती है, जब इसे हम अपने जीवन और व्यवहार में धारण करें। श्रीमद्भागवत कथा के श्रावण से जन्म जन्मांतर के विकार नष्ट होकर प्राणी मात्र का लौकिक व आध्यात्मिक विकास होता है।