Home क्राइम पड़ोस के बाथरूम में अचेत मिली घर से गायब महज 3 साल...

पड़ोस के बाथरूम में अचेत मिली घर से गायब महज 3 साल की मासूम, मदद पहुंचने तक रुक चुकी थी सांसें, पकड़ा गया अपचारी बालक

270
0

शाम को एक परिवार उस वक्त परेशान हो गया जन महज 3 साल की मासूम घर से गायब हो गई। काफी तलाश करने पर भी वह नहीं मिल रही थी। किसी तरह जब वह मिली, तो सामने ही एक मकान के बाथरूम में और वह भी बुरी हालत में बेहोश पड़ी थी। उसे उसी मकान में रहने वाले 14 साल के अपचारी बालक ने बंद कर रखा था। आनन फानन में बालिका को अस्पताल दाखिल किया गया पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मदद पहुंचने तक मासूम की सांसे रुक चुकी थी।

बिलासपुर(theValleygraph.com)। रविवार को शाम 4 बजे के करीब 3 वर्ष की बालिका के नहीं मिलने की सूचना पुलिस को मिली। उसकी मां ने घर और आसपास तलाश करने के बाद सिरगिट्टी पुलिस थाने पहुंची। खोजबीन में पता चला कि घर के सामने ही रहने वाले 14 वर्ष के किशोर ने बच्ची को अपने बाथरूम में बंद कर रखा है। खुलवाने पर बच्ची अचेत अवस्था में मिली, जिसे सिम्स बिलासपुर ले जाया गया। हॉस्पिटल में स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया पर डॉक्टर ने उसे ब्राड डेड बताया। तत्काल कार्यवाही करते हुए अपचारी बालक को हिरासत में ले लिया गया है। इस मामले में पुलिस ने मर्ग एवं हत्या का अपराध कायम किया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here