Video (thevalleygraph.com)
“राष्ट्रीय शिक्षा नीति की जरुरत, अहमियत और व्यावहारिक प्रयोग से अवगत कराने कमला नेहरु महाविद्यालय में कवायद शुरु हो चुकी है। नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं को ही एनईपी एम्बेसडर मनोनीत किया गया है, जो अपने सहपाठियों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 की बारीकियों से रुबरु कराने में अहम भूमिका निभाएंगे। काॅलेज में नियुक्त एनईपी एम्बेसडर्स के लिए एक वर्कशाॅप सह प्रशिक्षण सत्र भी आयोजित किया गया। इस दौरान प्राचार्य डाॅ प्रशांत बोपापुरकर के दिशा-निर्देश में प्राध्यापकों की टीम ने उन्हें एनईपी को समझने और उनके फायदों को अध्ययन कार्य में शामिल करने मार्गदर्शन प्रदान किया।”
कोरबा(thevalleygraph.com)। शिक्षा सत्र 2024-25 में ही राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी-2020) लागू कर दी गई है। उच्च शिक्षण संस्थाओं में भी एनईपी के अंतर्गत नए व संशोधित पाठ्यक्रमों को समझकर उनके अनुसार अध्ययन-अध्यापन कराया जाएगा। इसी कड़ी में गुरुवार एक अगस्त को कमला नेहरु महाविद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति (National Education Policy) की बारीकियों से महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं को रुबरु कराने उच्च शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ के आदेशानुसार विभिन्न संकायों में एनईपी एम्बेसडर्स (NEP Ambassadors) मनोनीत किए गए हैं। उन्हें प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस तरह वे राष्ट्रीय शिक्षा नीति को भली-भांति समझकर अपने सहपाठियों की जिज्ञासाओं का भी समाधान कर सकें। महाविद्यालय के प्रत्येक संकाय के विद्यार्थियों को एनईपी एम्बेसडर मनोनीत करते हुए अपने प्राध्यापकों के साथ राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार में योगदान देने की जिम्मेदारी दी गई है। प्रशिक्षण सत्र महाविद्यालय के ई-क्लासरुम में दोपहर एक बजे से आयोजित किया गया था। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ प्रशांत बोपापुरकर की अगुआई में फाॅरेस्ट्री के विभागाध्यक्ष डाॅ सुनील तिवारी एवं भूगोल विभागाध्यक्ष अजय मिश्रा ने एनईपी एम्बेसडर्स को मार्गदर्शन प्रदान किया। कार्यक्रम में प्रमुख रुप से वाणिज्य विभागाध्यक्ष बीके वर्मा, प्राणीशास्त्र के सहायक प्राध्यापक वेदव्रत उपाध्याय एवं बीएड संकाय से कुणाल दासगुप्ता भी उपस्थित रहे।
इन्हें मनोनीत किया गया कमला नेहरू कॉलेज का NEP Ambassadors
“कमला नेहरु महाविद्यालय से एनईपी एम्बेसडर मनोनीत किए गए छात्र-छात्राओं में बीबीए प्रथम वर्ष के छात्र राहुल विश्वकर्मा, रिया विश्वकर्मा, बीकाॅम प्रथम वर्ष की छात्रा मुक्ति चैहान, बीए प्रथम वर्ष के छात्र तेजस, बीएससी जीवविज्ञान की छात्रा कृतिका पटेल एवं बीसीए प्रथम वर्ष की छात्रा लुकेश चैबे को एनईपी एम्बेसडर मनोनीत किया गया है।”