नहीं रही कौशल्या देवी महतो, कमला नेहरु काॅलेज में दी गई मौन श्रद्धांजलि


कोरबा(thevalleygraph.com)। जिले के प्रसिद्ध डॉक्टर और पूर्व कोरबा सांसद स्व. डॉ. बंशीलाल महतो की धर्मपत्नी तथा भाजपा के प्रदेश मंत्री विकास रंजन महतो की माता, स्व. कौशल्या देवी महतो का निधन हो गया। वह 73 वर्ष की थीं और कुछ समय से स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रही थीं। हैदराबाद में उनका इलाज चल रहा था, जहां उपचार के दौरान आज उनका निधन हो गया। उनके इस असामयिक निधन पर शोक प्रकट करते हुए कमला नेहरु महाविद्यालय परिवार ने भी श्रद्धा-सुमन अर्पित किए।

सोमवार को दोपहर महाविद्यालय परिसर में दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की गई और शोक-संतप्त परिवार को इस दुखद घड़ी को सहन करने की शक्ति मिले, ऐसी प्रार्थना ईश्वर से की गई। सभा में मुख्य रुप से कमला नेहरु महाविद्यालय समिति के अध्यक्ष किशोर शर्मा, सचिव सुरेंद्र लाम्बा, सह सचिव उमेश लाम्बा, कमला नेहरु महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ प्रशांत बोपापुरकर एवं ज्योतिभूषण प्रताप सिंह विधि महाविद्यालय की प्राचार्य डाॅ किरण चैहान समेत दोनों काॅलेजों के सहायक प्राध्यापक व कर्मी उपस्थित रहे।

सरल सहज व्यक्तित्व, समाज सेवा और परिवार के लिए समर्पित रहा जीवन

सरल सहज व्यक्तित्व की मिसाल रहीं स्व. श्रीमती कौशल्या देवी महतो का जीवन समाज सेवा और अपने परिवार के प्रति समर्पण का उदाहरण था। उनके निधन से महतो परिवार और उनके शुभचिंतकों में शोक की लहर दौड़ गई। स्थानीय स्तर पर उनकी सामाजिक भूमिका भी काफी महत्वपूर्ण रही थी, और उनके जाने से समाज में एक खालीपन महसूस किया जा रहा है। उनकी पार्थिव देह को हैदराबाद से एयर एंबुलेंस के माध्यम से कोरबा लाया जा रहा है, यहां उनके अंतिम संस्कार की तैयारी की जा रही है। इस दुखद समाचार से क्षेत्र में शोक का माहौल व्याप्त है, और उनके प्रति अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे।
—–


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *