क्यू स्टिक की आड़ में स्नूकर टेबल पर जुए का दांव, पकड़े गए 18 से 24 साल के चार नौजवान रईसजादे


साइबर व सिविल लाइन पुलिस टीम की संयुक्त कार्यवाही

वैसे तो स्नूकर की ख्याति रईसों की शान-ओ-शौकत और एक शानदार खेल के लिए जाना जाता है, पर कुछ लोगों ने इसे भी अपनी अवैध गतिविधियों का जरिया बना रखा है। कुछ ऐसा ही मामला उस वक्त सामने आया, जब जिला पुलिस कप्तान सिद्धार्थ तिवारी की पहल पर कोरबा में अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने ऑपरेशन सजग शुरु किया। जिले को अपराधमुक्त बनाने की इस मुहिम के तहत साइबर सेल और सिविल लाइन थाने की पुलिस टीम ने टीपीनगर में संचालित एक क्यू स्टिक दुकान में कुछ संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पर दबिश दी। जांच में पता चला कि गेम की आड़ में यहां शहर के अलग-अलग इलाकों में रहने वाले रईसजादे स्नूकर टेबल पर हार-जीत का दांव खेल रहे हैं। पुलिस ने घेराबंदी कर बमुश्किल 18, 24 और 29 साल से चार युवकों को पकड़ा है, जिनके खिलाफ जुआ-सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है। घर-परिवार से दोस्तों के साथ खेलने या पढ़ने की बात कहकर निकले इन युवाओं की इस दशा में पकड़ा जाना चिंता का विषय भी है।

कोरबा(thevalleygraph.com)। जिला पुलिस कप्तान सिद्धार्थ तिवारी (आईपीएस) ने अपराध और अवैध गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण की पहल करते हुए ऑपरेशन सजग लॉच किया है। अपने कप्तान के आदेश का पालन सुनिश्चित करते हुए जिले के सभी थाना-चौकियों अंतर्गत अवैध शराब, गांजा एवं जुआ, सट्टा समेत वह तमाम कार्यवाही की जा रही है, जिससे जिले को अपराधमुक्त बनाया जा सके। पुलिस टीम पूर्व में सट्टा के तीन प्रकरणों में आरोपियों पर कार्यवाही की थी। इसी कड़ी में उनकी निशान देही पर सायबर सेल कोरबा एवं थाना सिविल लाईन रामपुर एक नई सूचना मिली। मुखबीर से पता चला कि टीपी नगर स्थित आयूष शर्मा के क्यू स्टिक दुकान में कुछ व्यक्ति रकम की हार-जीत का दाँव लगा रहे हैं। इस सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यूबीएस चौहान व नगर पुलिस अधीक्षक दर्श रवीन्द्र मीना के मार्गदर्शन में घटना स्थल क्यू दुकान में दबिश दी गई। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर बताई गई जगह पर चार युवकों को धर-दबोचा गया। यहां स्नूकर गेम में हार-जीत के दांव के बहाने जूआ का खेल चल रहा था। चारों युवको से जब पूछताछ की गई, तो उन्होंने जूआ-सट्टा खेलना स्वीकार किया। मामले में जुआ-सट्टा एक्ट के अंतर्गत दंडनीय अपराध पाए जाने पर आरोपियों पर विधिवत कार्यवाही की गई है। इसके साथ ही पुलिस ने 2 नग लकड़ी का बना हुआ स्नूकर क्यू स्टीक, 21 नग विभिन्न रंगो का स्नूकर बॉल व कुल नगदी रकम 750 रूपए भी जब्त किया है। पकड़े गए आरोपियों में रानी रोड सिंधी कालोनी निवासी 24 साल के अनुराग सुखदेव सिंह पिता सत्य सिंह ढिल्लो, बेलाकछार निवासी 29 वर्षीय रोमेश विश्वास पिता तरूण विश्वास, एस.एस. ग्रीन कालोनी डीडीएम रोड निवासी 24 वर्षीय कार्तिक चावलानी पिता अनिल चावलानी व रामनगर दुर्गा पण्डाल में रहने वाले 18 साल के आशीष जांगड़े पिता तीरथ जांगड़े शामिल हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *