शिक्षकों के पदोन्नति का मार्ग होगा सशक्त, वेतन के लिए नहीं होना पड़ेगा परेशान: मंत्री लखन


अधिकारी–कर्मचारी फेडरेशन के नववर्ष और अभिनंदन समारोह में मुख्य अतिथि रहे श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन ने कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में अधिकारियों व कर्मचारियों की अहम भूमिका, भाजपा सरकार कर्मचारी वर्ग के साथ है।

कोरबा(theValleygraph.com)। भाजपा शासन काल में अधिकारियों व कर्मचारी वर्ग को किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा जितनी भी मांगे लंबित पड़ी है। उन सभी पर भाजपा की साय सरकार सार्थक पहल जल्द करेगी।
उक्त बातें अंधरीकछार स्कूल में छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के द्वारा आयोजित नव वर्ष मिलन और अभिनंदन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए वाणिज्य, उद्योग और श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने कही।
मंत्री श्री देवांगन ने कहा की पिछली सरकार में फेडरेशन के माध्यम से जितनी भी मांगे भेजी जाती थी, उसमे से एक भी पूरी नहीं होती थी, लेकिन भाजपा सरकार में ऐसा नहीं होगा, हम संवाद सेतु स्थापित कर अधिकारियो और कर्मचारियों के साथ कंधा से कंधा मिलाकर चलेंगे।
इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रफुल्ल तिवारी, युवा मोर्चा के महामंत्री नरेंद्र देवांगन, पूर्व एल्डरमेन राधे यादव, लक्ष्मण श्रीवास, दीपक जायसवाल समेत अन्य उपस्थित रहे।

शिक्षकों के पदोन्नति का मार्ग होगा सशक्त, वेतन के लिए नहीं होना पड़ेगा परेशान
मंत्री श्री देवांगन ने कहा की कांग्रेस सरकार में शासकीय शिक्षकों के पदोन्नति में बहुत बड़ा भ्रष्टचार हुआ था, इस वजह से शिक्षकों को आर्थिक और मानसिक रूप से बहुत परेशान होना पड़ा था। बहुत जल्द भाजपा सरकार अपने वादे को पूरा करते हुए जितने भी पदोन्नति के मामले अटके हुए थे, उन पर शीघ्र पहल करेगी।
महामाला से फेडरेशन ने किया स्वागत और सम्मान
फेडरेशन की और से वाणिज्य, उद्योग और श्रम मंत्री का महामाला से स्वागत और सम्मान किया। फेडरेशन की और से बीपी शर्मा (प्रांतीय सलाहकार), पंकज पांडे (कार्यालय मंत्री) सत्येंद्र देवांगन प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ अपाक्स संघ, रोहित तिवारी प्रदेश अध्यक्ष छ ग प्रदेश लिपिक संघ, सुनील यादव प्रदेश महामंत्री,के आर डहरिया जिला संयोजक, नकुल सिंह राजवाड़े जगदीश खरे कार्य.संयोजक, तरुण सिंह राठौर, एस एन शिव महासचिव,ओमप्रकाश बघेल जिला प्रवक्ता, रामनरेश दुबे,टी आर कुर्रे, हरीश राठौर,गुलाब दास महंत, प्रवीण कुमार गुप्ता, विनोद कुमार यादव, डॉक्टर कमल कुमार गुप्ता, अनीता राठौर,फिरोजा बानो, नीलम मिश्रा, पंचम दास, महेंद्र मिश्रा, राम कपूर कुर्रे, केडी पात्रे, सर्वेश सोनी,कर्मचारी– अधिकारी उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *